logo

समाज कल्याण व युवाओं को जागरूक करने संबंधी बैठक आयोजित !!

समाज कल्याण व युवाओं को जागरूक करने संबंधी बैठक आयोजित !!

मोगा 21 दिसंबर (मुनीश जिन्दल)

श्री सत्य साईं मुरलीधर कॉलेज में अग्रवाल समाज सभा द्वारा एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज के कल्याण के साथ-साथ युवाओं को जागरूक और प्रेरित करना था। सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कांसल की अगुवाई में हुई इस इस बैठक में समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

कॉलेज के छात्रों ने भी इस अवसर पर अपनी सक्रिय भागीदारी दिखाई। उन्होंने उपस्थिति से शीत ऋतु में बीमारियों से बचने के विभिन्न उपाय प्रस्तुत किए। छात्रों ने सर्दियों में स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए स्वच्छता, सही खानपान, और गर्म कपड़े पहनने की आवश्यकता पर जोर दिया। उपस्थित लोगों ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और शीतकालीन स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के उनके प्रयासों को प्रोत्साहित किया।

बैठक के दौरान कॉलेज के प्रिंसिपल पी.सी. सिंगला को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया। इस बैठक में राजीव सिंगला, राजेंद्र कुमार, महेश बंसल, के.के. मित्तल, आरपी गोयल, तरसेम लाल बंसल, विशाल सिंगला, हैप्पी गुप्ता, संजीव सिंगला, प्रदीप, महेश कुमार सहित सभा व अग्रवाल समाज के कई प्रमुख सदस्य और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन सामूहिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *