logo

सिविल अस्पताल में ‘ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट’ शुरू ! जानो, आप कैसे ले सकते हो, ‘ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट’ !!

सिविल अस्पताल में ‘ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट’ शुरू ! जानो, आप कैसे ले सकते हो, ‘ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट’ !!

मोगा 23 अप्रैल (मुनीश जिन्दल)

पंजाब सरकार के निर्देशन में काम करते हुए, सिविल सर्जन डा. प्रदीप महिंद्रा ने हस्पताल में OPD के लिए, मरीजों की बढ़ रही संख्या को ध्यान में रखते हुए, एक महत्वपूर्ण व प्रशंसनीय कदम उठया है। जिसके चलते अब मरीजों को सिविल अस्पताल में पर्ची बनवाने के लिए घंटों लाइन में खड़े रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस बात की जानकारी, सिविल अस्पताल मोगा के सीनियर मेडिकल अधिकारी डा. गगनदीप सिंह ने मीडिया कर्मीयों से साझा की। उन्होंने बताया कि अब सिविल अस्पताल की ओपीडी में जगह जगह बोर्ड लगाए गए हैं, जिनपर ‘क्यूआर कोड’ अंकित हैं। जिन्हें स्कैन कर मरीज खुद पर्ची बना सकता है। सीनियर मेडिकल अधिकारी डा. गगनदीप सिंह ने बताया कि सिविल अस्पताल प्रशासन के ध्यान में ये बात आयी थी कि मरीजों को ओपीडी काउंटर से पर्ची लेने और डॉक्टर से जांच कराने में कई घंटे लग रहे हैं। जिसके चलते ये कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए हस्पताल प्रशासन की और से ‘आभा एप’ (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट) से संबंधित क्यूआर स्कैनर सुविधा शुरू की गई है। इस अवसर पर डीपीएम (जिला प्रोग्राम मैनेजर) मैडम परवीन शर्मा, जोनल अधिकारी एनएचएम संदीप कुमार के नेतृत्व में ओपीडी में आभा एप का क्यूआर स्कैनर जारी किया गया।

हस्पताल प्रशासन, मरीजों को आभा एप संबंधी जानकारी देते हुए।

सीनियर मेडिकल अधिकारी डा. गगनदीप सिंह ने कहा कि जिले का सबसे बड़ा सिविल अस्पताल होने के चलते, प्रतिदिन 900 से अधिक मरीज, विभिन्न डॉक्टरों से जांच के लिए ओपीडी में आते हैं। मरीजों को सुबह जल्दी आकर पर्ची के लिए ओपीडी काउंटर पर कतार में लगना पड़ता है। एक मरीज का आधा दिन अस्पताल में दवाइयां लेने और जांच करवाने में बीत जाता है। लेकिन अब आभा एप के कारण रोजाना 900 से अधिक मरीजों को ओपीडी लाइनों में लगने से राहत मिलेगी। इस मौके पर हस्पताल की टीम द्वारा ओपीडी में उपस्थित लोगों को आभा आईडी के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी गई। डा. गगनदीप सिंह ने आगे बताया कि आम लोगों को इस संबंधी जागरूक करने के लिए, ओपीडी ब्लॉक में एक सहायता काउंटर भी स्थापित किया गया है। जहां कर्मचारी, लोगों को अपने एंड्रॉयड फोन पर ऐप डाउनलोड करके आभा अकाउंट बनाने के बारे में शिक्षित करेंगे। आभा आईडी बनाकर मरीज अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड को ऑनलाइन सुरक्षित रख सकते हैं। 

आइए अब आपको बताते हैं, कि किस प्रकार आप, आभा एप के माध्यम से, ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते हैं :

अपने मोबाइल ब्राउज़र में healthid.ndhm.gov.in खोलें। क्रिएट ‘आभा’ नंबर पर क्लिक करें। विकल्पों में आधार या ड्राइविंग लाइसेंस पर क्लिक करें। जानकारी दर्ज करने के बाद आईडी जनरेट हो जाएगी। टोकन पंजीकरण के लिए बोर्ड पर नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें। फिर आभा ऐप इंस्टॉल करें, खुद को रजिस्टर करें या लॉग इन करें। अपना प्रोफ़ाइल अस्पताल के साथ साझा करें और पंजीकरण टोकन प्राप्त करें। आप अपने टोकन के अनुसार रजिस्ट्रेशन काउंटर से ओपीडी स्लिप लेकर डॉक्टर के पास जा सकते हैं। 

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!