logo

बिजली की ‘वोल्टेज डबल’ आने से अनेक उपकरण जलकर स्वाह: !!

बिजली की ‘वोल्टेज डबल’ आने से अनेक उपकरण जलकर स्वाह: !!

मोगा 23 दिसंबर (मुनीश जिन्दल) 

सोमवार की सुबह, इस सर्दी के मौसम की पहली बरसात के साथ ही जहां मौसम ने तो करवट ली ही, वहीं जिले के अनेक बिजली फीडरों ने भी मानो करवट लेली। व अनेक बिजली फीडरों ने सुचारू काम करना बंद कर दिया। जिसके चलते अनेक इलाकों में वोल्टेज दोगुना आती रही। जिससे अनेक इलाके के लोगों को जहां खासी परेशानी का सामना करना पड़ा, वहीं शाम होते होते अनेक लोगों के बिजली उपकरण भी स्वाहा होने की सूचना थी। 

सर्दी के मौसम की पहली बरसात के साथ ही बिजली व्यवस्था गुल हो गई। जैसे ही सोमवार को मौसम ने करवट ली, जिले के 15 से 16 फीडर ने सुचारू रूप से काम करना बंद कर दिया। जिसमें धर्मकोट, कोट-ईसे-खां, फतेहगढ़ पंजतूर सहित अनेक शहरी इलाके प्रभावित रहे। और आलम ये था कि अनेक स्थानों पर तो वोल्टेज 500 वाट को भी पार कर गई। जिसके चलते स्तिथि यह थी कि लोगों द्वारा अपने बिजली के उपकरण बन्द करने के बावजूद भी उनके बल्ब व टयूब लाइट आदि बिजली के उपकरण चल रहे थे। जिसके चलते शाम होते होते अनेक बिजली के उपकरण खराब हो गए। हालांकि अनेक लोगों ने तो अपने घर की मेन लाइट (मेन स्विच) बन्द करदी और इन्वेर्टर व जेनरेटर आदि उपकरणों का सहारा लिया। लेकिन बिजली का मेन स्विच बंद करने के बावजूद भी आलम ये था कि उपकरण चल रहे थे। अनेक घरों में इनवर्टर या जेनरेटर लगे हुए हैं। लेकिन फिर भी हालत यह थी कि शाम होते-होते लोगों के इनवर्टर जहां जवाब दे गए वहीं अनेक लोगों के जनरेटर में डीजल खत्म हो गया। जिसके चलते पेट्रोल पंप पर भी डीजल लेने वालों को देखा गया। लेकिन इस बीच एक आराम की एक बात यह रही कि बिजली बोर्ड के अधिकारी लोगों के फोन उठाते रहे व देर शाम तक उनके कर्मचारी लोगों की समस्या को दूर करने में लग रहे। 

इधर बढ़ी ठण्ड व बरसात के चलते बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को अपना काम करने में खासी दिक्कत आती रही, लेकिन फिर भी देर शाम तक बिजली बोर्ड विभाग के कर्मचारी लग रहे व लोगों की शिकायतों को दूर करने का प्रयास करते रहे। देर शाम खबर लिखे जाने तक, आलम यह था की अनेक लोग, जिनकी की लाइट सही हो गई थी, वे तो बिजली विभाग से खुश दिखाई दिए। लेकिन अनेक ऐसे लोग जिनकी अभी लाइट में दिक्कत है, घर का इन्वेर्टर भी जवाब दे चूका है, वे बिजली विभाग को कोस रहे थे। 

इस संबंधी ‘मोगा टुडे न्यूज़’ की टीम द्वारा जब पीएसपीसीएल के सिटी एक्सियन बलवीर सिंह से बात की गई तो, उन्होंने बताया कि बारिश के कारण 15 से 16 फीडर सही तरीके से काम नहीं कर रहे हैं। जिनमें धर्मकोट, कोट-ईसे-खां, फतेहगढ़ पंजतूर के साथ-साथ अनेक शहरी फीडर भी शामिल हैं। लेकिन उन्होंने कहा कि उनकी टीमें लगी हुई हैं, बरसात की वजह से कर्मचारियों को दिक्कत आ रही हैं, फिर भी उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही सभी फीडर दरुस्त हो जायेंगे।

इसके बाद जब दोपहर को बिजली बोर्ड के एसडीओ दक्षिणी बलजीत सिंह से सम्पर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि सिंघावाला पावर ग्रिड का ‘केबल एण्ड/ END बॉक्स’ शॉर्ट होने के कारण फट गया है। जिससे 11 के.वी. लाइन में दिक्कत आ रही है। लेकिन उन्होंने विश्वास दिलाया कि जल्द ही लाइट को दरुस्त कर दिया जाएगा। 

खैर, दोस्तों किसी भी चीज को खराब होने में तो कुछ क्षण ही लगते हैं। लेकिन उसे दरुस्त होने में समय लग ही जाता है। सो हमारी ‘मोगा टुडे न्यूज़’ की तरफ से आपको यही प्रार्थना है की आप लोग संयम बनाए रखें। इसके साथ ही हमारी बिजली विभाग के उच्च अधिकारीयों को भी यही गुजारिश है, कि वे अतिरिक्त टेक्निकल लोगों का इंतजाम कर, लोगों की बिजली को जल्द से जल्द चालू करवाएं। ताकि आम जनता राहत की सांस ले सके।  

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!