

मोगा 24 अप्रैल (मुनीश जिन्दल)
आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में मारे गए निर्दोष हिंदुओं के रोष स्वरूप, वीरवार को शहर की विभिन्न जत्थेबंदियों ने पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त रोष प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान व आतंकवाद के पुतले फूंके। इस अवसर पर शहर की अनेक जत्थेबंदियों ने अपने अपने स्तर पर शहर में रोष प्रदर्शन करते हुए कैंडल मार्च निकला। ये रोष मार्च शहर के प्रमुख बाजारों से होते हुए, स्थनीय प्रमुख चौक जोगिंदर सिंह पहुंचा। जहां विभिन्न जत्थेबंदियों के आगुओं ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली। आइए, पहले आप एक नजर, इस वीडियो पर डाल लें :
चौक जोगिन्दर सिंह में, जहां विभिन संगठनों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए, वहीं केंद्र सरकार से अपील की, कि पाकिस्तान के खिलाफ ठोस कदम उठाए। इस मौके पर विभिन्न संगठनों के आगू, मीडिया के रूबरू भी हुए।

