

मोगा 25 अप्रैल (मुनीश जिन्दल)
शहर की अग्रिम समाज सेवी संस्था, भारत विकास परिषद् की मोगा शाखा द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना के संदर्भ में आज शहीदी पार्क के हाल में एक बैठक की गई। जिसमें शाखा की कोर कमेटी के सदस्यों के साथ साथ अन्य सदस्यों ने भी भाग लिया। बैठक में इस्लामिक आतंकवादी संगठन द्वारा पहलगाम में किए गए नृशंस हत्या कांड की कड़े शब्दों में घोर निंदा की गई। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने इस बात पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अपने परिवार के साथ छुटियां मनाने गए लोगों को उनका धर्म पूछ कर गोलियों से छलनी कर दिया गया, ऐसा जघन्य अपराध, देश के लोग किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे। सभी सदस्यों ने एक स्वर में अपने गुस्से को दर्शाते हुए कहा कि ऐसी क्रूर मानसिकता वाले देशद्रोहियों के लिए, इस देश में कोई स्थान नहीं है। उन्होंने सरकार से आह्वान करते हुए कहा कि मानवता के प्रति ऐसी दरिंदगी करने वाले सभी संगठनों को जड़ से उखाड़ कर उनका नामो निशान मिटा देना चाहिए। इस काम में देश की सारी जनता, सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है और सब प्रकार का सहयोग देने के लिए तैयार है। अंत में इस आतंकवादी हमले में मारे गए निहत्थे मासूम लोगों के लिए दो मिनट का मौन रख कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली दी गई और सर्वेश्वर भगवान से उनकी आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करने के साथ साथ इस हमले में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई। इस बैठक में बड़ी संख्या में सदस्यों ने भाग लेकर आतंकवाद के विरुद्ध अपनी प्रतिक्रिया दी।