logo

आंखों के मुफ्त जांच व ऑपरेशन कैम्प हेतु सदस्यों ने कसी कमर, तैयारियां मुकम्मल !!

आंखों के मुफ्त जांच व ऑपरेशन कैम्प हेतु सदस्यों ने कसी कमर, तैयारियां मुकम्मल !!

मोगा 25 अप्रैल (मुनीश जिन्दल)

राइस ब्रान डीलर्स एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक संस्था के अध्यक्ष नवीन सिंघला की प्रधानगी में सम्पन्न हुई। नवीन सिंघला के निवास स्थान पर आयोजित हुई इस बैठक में आगामी 27 अप्रैल को आयोजित होने वाले आंखों के मुफ्त जांच व ऑपरेशन कैम्प एवं ब्लड डोनेशन कैंप के संबंध में विस्तृत विचार विमर्श किया गया। यह कैंप राइस ब्रान डीलर्स एसोसिएशन एवं डालू राम, राम चन्दर (डी. आर.) फैमिली द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। इस बैठक में सभी सदस्यों को उनकी जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं ताकि कैंप का संचालन सफलतापूर्वक और सुचारु रूप से किया जा सके। इस कैंप की विशेष बात यह है कि जिस भी मरीज को ऑपरेशन की आवश्यकता होगी, उसका इलाज पूरी तरह निःशुल्क किया जाएगा। कैंप में आने वाले सभी मरीजों के लिए दवाइयाँ, चश्मे और ऑपरेशन की सुविधाएँ पूर्णतः नि:शुल्क प्रदान की जाएँगी। इस कैम्प के अवसर पर नाश्ता और दोपहर के भोजन की भी उत्तम व्यवस्था की गई है। नवीन सिंगला व प्रेमदीप बांसल ने बताया कि इस कैंप का आयोजन आनंद नगर स्तिथ, खाटू धाम मंदिर में किया जायेगा। व कैम्प का समय: प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। इस कैंप में विधायक डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा, बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर इस सेवा कार्य का शुभारंभ करेंगी। 

इस बैठक में राजकमल कपूर, प्रवीन गर्ग, प्रेमदीप बांसल, राजेश अग्रवाल, नवीन सिंगला, सुरिंदर डब्बू, हुकम चंद अग्रवाल, बनवारी लाल ढींगरा, विकास सिंघला, राहुल वर्मा, रमन कौशल, ऋषु अग्रवाल, बॉबी कम्बो, संजीव शर्मा, राकेश जयसवाल, विकास बांसल, अमित सिंघला, संदीप जिंदल, सुबोध जिंदल, कार्तिक, हरीश धीर, दीपक मंचंदा आदि सदस्य उपस्थित थे। 

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!