logo

DR फैमिली चैरिटेबल ट्रस्ट का सराहनीय प्रयास ! बच्ची के जन्मदिन पर, पेश की मिसाल !!

DR फैमिली चैरिटेबल ट्रस्ट का सराहनीय प्रयास ! बच्ची के जन्मदिन पर, पेश की मिसाल !!

मोगा 28 अप्रैल, (मुनीश जिन्दल)

आइए, पहले आप, एक नजर, इस वीडियो पर डाल लें। 

स्थान : स्थानीय आनंद नगर में स्थित, खाटू श्याम मंदिर। मौका था, DR (डालू राम, राम चन्द्र) फैमिली चैरिटेबल ट्रस्ट की 4 वर्षीय सदस्य, समायरा बांसल के जन्मदिन का। इस मौके पर DR फैमिली चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से एक सराहनीय प्रयास करते हुए, समाज के लिए एक मिसाल पेश करते हुए, जन्मदिन पर कोई पार्टी इतियादी ना कर, विभिन बिमारियों से संबंधित, एक विशाल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें, जहां आंखों का मुफ्त चेकअप व ऑपरेशन कैंप लगाया गया, वहीं इस कैम्प में पहुंचने वाले लोगों की शुगर व उनके ब्लड प्रैशर की भी जांच की गई। इस मौके पर पहुंचे लोगों की आंखों की जांच के बाद, ट्रस्ट की और से उन्हें मुफ्त दवाएं व ऐनक भी पलब्ध करवाई गई। इसके अतिरकित जिन लोगों को मोतिया बिन्द की शिकायत थी, ट्रस्ट की और से, फाको तकनीक (बिना टांकों के) से जैतो स्थित लायंस आंखों के हस्पताल से, उनके मुफ्त ऑपरेशन भी करवाए जाने थे। DR ट्रस्ट के चीफ ट्रस्टी प्रेमदीप बांसल व अनु बांसल ने बताया कि इस कैंप में कुल 844 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाई थी। जिनमें से 62 लोग ऐसे थे, जिन्हें कि मोतिया बिन्द की शिकायत थी। और आपको यहां बता दें कि ट्रस्ट की ओर से अभी तक कुल 42 लोगों के ऑपरेशन करवा भी दिए गए हैं। 

इस कैंप को सफल बनाने में राइस ब्रांड डीलर एसोसिएशन (रजिस्टर नंबर 128) मोगा ने अपना विशेष सहयोग दिया। जिनकी टीम ने एसोसिएशन के प्रधान नवीन सिंगला की देखरेख में समूचे कैंप की देखरेख की कमान संभाली। इस कैम्प में विधायक अमनदीप कौर अरोड़ा ने बतौर मुख्य महिमान शिरकत की, जबकि पंजाब आरएसएस के प्रधान राम गोपाल, विश्व हिन्दू परिषद के पंजाब उप प्रधान विजय अरोड़ा, नगर सुधर ट्रस्ट के साबका चेयरमैन दीपक अरोड़ा, नगर सुधर ट्रस्ट के साबका चेयरमैन विनोद बांसल, BBS ग्रुप के चेयरमैन संजीव सैनी आदि ने संयुक्त रूप से, बतौर विशेष मेहमान शिरकत की। जबकि इस कैम्प में रविंदर गोयल CA, दविंदर सिंह रिम्पी, मोहिन्दर जिन्दल, नीतिश शर्मा, राकेश अग्रवाल, राकेश सितारा, मंदिर के प्रधान तीरथ जी, सुभाष सहगल, रोहित पासी, सालासर धाम की टीम, आचार्य नन्द लाल शर्मा, दविंदर तिवारी, जगदीप बराड़ ने भी अपनी हाजरी लगवाई। इस कैम्प को सफल बनाने में राज कमल कपूर, सुरिंदर डब्बू, हुकम चन्द अग्रवाल, राहुल वर्मा, विकास सिंगला, विकास बांसल, राकेश जैस्वाल, राकेश गर्ग, बॉबी कम्बो, सुबोध जिन्दल, डिम्पल खुराना, हर्ष गोयल, रशु अग्रवाल, संजीव आहूजा, दीपक तायल, मनोज जैस्वाल आदि ने अपनी अहम भूमिका निभाई। इस मौके पर DR ट्रस्ट की सदस्य अदिती अग्रवाल सहित ट्रस्ट के चीफ ट्रस्टी, प्रेमदीप बांसल भी मीडिया के रूबरू हुए।

ADITI BANSAL

PREMDEEP BANSAL

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!