logo

मोगा प्रशासन द्वारा, आपके लिए एक महत्वपुर्ण एडवाइजरी जारी !!

मोगा प्रशासन द्वारा, आपके लिए एक महत्वपुर्ण एडवाइजरी जारी !!

मोगा 08 मई (मुनीश जिन्दल)

भारत और पाकिस्तान के मध्य शुरू हुए युद्द के मद्देनजर, एहतियातन तौर पर जिला मोगा प्रशासन की और से मोगा वासियों के लिए एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की गई है। वो एडवाइजरी क्या है, वो तो हम आपको बता ही रहे हैं, लेकिन उससे पहले, हमारी “मोगा टुडे न्यूज़” की ओर से आप सभी को यही प्रार्थना है कि यह समय धैर्य बनाए रखने का है। एक दुसरे को सहयोग करें। बिना सोचे समझे, किसी भी खबर/ मैसेज को आगे ना भेजें। आपकी एक गलत खबर से किसी की जान भी जा सकती है। अपनी निजी जिम्मेवारी समझते हुए, प्रशासनिक आदेशों के मुताबिक़ अपने घर की लाइटों को पूर्णतया बंद रखें व बिना जरूरत के चीजों की खरीददारी ना करें, ताकि बिना वजह शहर में चीजों की कालाबाजारी ना हो। जिला प्रशासन की और से जारी एडवाइजरी के मुताबिक सभी उसपर अमल करते हुए, अपना अपना सहयोग दें। जिला मोगा प्रशासन की और से जारी की गई, वो महत्वपूर्ण एडवाइजरी इस प्रकार है : 

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!