logo

पैट्रोल, डीज़ल, गैस ! लोग कर रहे घबराहट की खरीददारी ! DC सहित डीलर्स ने दिया अहम संदेश !!

पैट्रोल, डीज़ल, गैस ! लोग कर रहे घबराहट की खरीददारी ! DC सहित डीलर्स ने दिया अहम संदेश !!

मोगा 09 मई (मुनीश जिन्दल)

भारत पाकिस्तान युद्ध के चलते, लोगों को मानसिक परेशानी तो हो ही रही है। व लोग यह महसूस कर रहे हैं कि जितना अधिक से हो अधिक हो सके, वे लोग राशन का सामन, पैट्रोल, डीज़ल, घरेलू गैस इत्यादि सहित अन्य रोजमर्रा की जरूरत की चीजों को स्टोर कर लें। जिसके चलते इस वक्त पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी व राशन की दुकानों पर भीड़ को साफ देखा जा सकता है। पेट्रोल पंप व गैस एजंसी मालिकों ने अपनी इस बढ़ी परेशानी के चलते शुक्रवार को डिप्टी कमिश्नर आईएएस सागर सेतिया से एक बैठक कर डिप्टी कमिश्नर मोगा को इस संबंधी एक एडवाइजरी जारी करने का निवेदन किया। आईए, पहले आप इस संबंधी हुई बैठक की वीडियो पर एक नजर डाल लें। 

इस बैठक में जहां मोगा पैरीफेरी पेट्रोल पंप एसोसिएशन के प्रधान सुखजिंदर सिंह काका, सचिव क्षितिज गोयल, मोगा एलपीजी डिस्ट्रीब्यूशन फ़ैडरेशन के प्रधान अविनाश गुप्ता, अनीश सेठी (बिट्टू), राजू थापर, इंडियन ऑयल के एरिया रिटेल सेल्स मैनेजर अभिषेक गिरी आदि मौजूद थे, वहीं संबंधित विभाग की और से जहां जिला खुराक सप्लाई कंट्रोलर मैडम गीता बिशंभु व इंस्पैक्टर दिनेश बांसल भी उपस्थित थे। इस मौके पर जहां मोगा एलपीजी डिस्ट्रीब्यूशन फ़ैडरेशन के प्रधान अविनाश गुप्ता मीडिया के रूबरू हुए, वहीं मोगा पैरीफेरी पेट्रोल पंप एसोसिएशन के प्रधान सुखजिंदर सिंह काका व सचिव क्षितिज गोयल ने मीडिया के समक्ष जिले में मौजूद तेल के भण्डारण संबंधी जानकारी साझा करते हुए आम जनता से एक बड़ी अपील भी की। क्या कहना था उनका, आईए आप खुद ही सुन लें। 

AVINASH GUPTA

SUKHJINDER SINGH (KAKA)

KSHITIJ GOYAL

इस बैठक के बाद डिप्टी कमीश्नर आईएएस सागर सेतिया ने भी मीडिया के रूबरू, इस युद्द के चलते लोगों को पैट्रोल, डीज़ल व गैस के भंडारण को लेकर एक महत्वपूर्ण सुझाव दिया। 

IAS SAGAR SETIYA (DC)

दोस्तों हमारी, “मोगा टुडे न्यूज़” की टीम की ओर से आपको यही गुजारिश है की इस संकट की घड़ी में हमें एकजुट रहते हुए, एक दूसरे का साथ देने की आवश्यकता है। इसके साथ ही हमें यह भी यकीनी बनाना है कि हमें घरेलू सामान की जितनी आवश्यकता है, उतना ही सामान हम खरीदें। हम अत्यधिक सामान स्टॉक करने के चक्कर में ना पड़ें। आपके और हमारा ऐसा करने से, हम बाजार में भविष्य में संभावित घरेलू सामान की कालाबाजारी को रोकने में अपना योगदान डाल सकते हैं। 

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!