logo

भारत पाक युद्ध ! रेलवे ने चलाई एक दिवसीय, एक तरफा विशेष आरक्षित रेलगाड़ी !!

भारत पाक युद्ध ! रेलवे ने चलाई एक दिवसीय, एक तरफा विशेष आरक्षित रेलगाड़ी !!

मोगा 10 मई (मुनीश जिन्दल)

भारत पकिस्तान युद्ध के बीच, पाकिस्तान द्वारा देश के अनेक राज्यों सहित जम्मू कश्मीर के जम्मू क्षेत्र में बढ़े हमलों के मद्देनजर, अपने नागरिकों को वहां से सुरक्षित निकालने के मकसद से, केन्द्र सरकार ने एक बढ़िया प्रयास के तहत, जम्मू तवी से नई दिल्ली के लिए एक दिन के लिए, एक तरफा विशेष आरक्षित रेलगाड़ी चलाई है। रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा आज शनिवार, दिनांक 10 मई को जिस एक तरफा विशेष रेलगाड़ी का संचालन किया जा रहा है, उसका विस्तृत विवरण निम्नानुसार है।

रेलगाड़ी सं. 04628 (जम्मू तवी – नई दिल्ली विशेष आरक्षित रेलगाड़ी) जो जम्मू तवी रेलवे स्टेशन से रात्रि 22:00 बजे खुलकर, कठुआ, पठानकोट कैंट, जालंधर छावनी, ढंडारी कलां, अंबाला छावनी, पानीपत स्टेशनों पर रूककर, अगले दिन नई दिल्ली सुबह 08:25 बजे पहुंचेगी। ट्रेनों के समय, ठहराव और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enqiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। रेलवे स्टेशनों पर स्पेशल ट्रेनों के बारे में पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को जानकारी दी जा रही है। फिलहाल विस्तृत जानकारी, आप नीचे दिए गए चार्ट से भी समझ सकते हैं। 

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!