












मोगा 25 दिसंबर (मुनीश जिन्दल)
तुलसी दिवस के अवसर पर अग्रवाल समाज सभा ने तुलसी के पौधे वितरित किए। नगर सुधर ट्रस्ट के नजदीक सभा के जिला प्रधान सुरेंद्र कंसल की अगुवाई में आयोजित इस प्रोग्राम के मौके पर समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस मौके पर सुरेंद्र कंसल ने उपस्थिति को तुलसी के पौधे के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि तुलसी केवल एक पौधा नहीं है, बल्कि भारतीय संस्कृति और पर्यावरण के संरक्षण का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि तुलसी में औषधीय गुण होते हैं, जो न केवल स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हैं, बल्कि पर्यावरण को शुद्ध करने में भी मदद करते हैं। सभा ने तुलसी के पौधे बांटकर लोगों से अपील की कि वे इसे अपने घरों और आसपास लगाएं और पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें। सभा के इस प्रयास को स्थानीय नागरिकों ने पसंद किया। इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने भी पर्यावरण और तुलसी के महत्व पर चर्चा की। कार्यक्रम का समापन समाज के सदस्यों और उपस्थित लोगों के बीच पौधारोपण की शपथ के साथ हुआ। इस अवसर पर राजीव सिंगला, मनोज बांसल, दविंदर सिंगल, कृष्ण गोयल, राहुल जिंदल, रविंदर कुमार गोयल, महेश बंसल, हैप्पी गुप्ता आदि उपस्थित थे।