कामयाब इन्सान बनकर, समाज के उत्थान के लिए करूंगी काम : ऐंजल जिन्दल !

मोगा 16 मई, (मुनीश जिन्दल)
भावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने की कड़ी को आगे बढ़ते हुए शुक्रवार को अग्रवाल समाज सभा द्वारा, हाल ही में घोषित हुए सीबीएसई बोर्ड के दसवीं के नतीजे में गीता भवन स्कूल की प्रथम आने वाली छात्रा ऐंजल जिन्दल को सम्मानित किया गया। इस मौके पर छात्रा ऐंजल जिन्दल के पिता मुनीश जिन्दल व माता पायल जिन्दल भी मौजूद थी। इस अवसर पर जिन्दल परिवार द्वारा स्थानीय धर्मशाला लालचंद जिन्दल में आयोजित एक साधारण समागम में सभा के सदस्यों ने, खासकर महिलाओं ने बड़ी संख्या में अपनी हाजरी लगवाकर, इस समागम को प्रभावशाली बना दिया।
इस मौके पर अग्रवाल समाज वूमैन सैल की जिला प्रधान लवली सिंगला, शहरी प्रधान हिना गोयल सहित डा. निरुपमा, अंजू गोयल, सुनीता मित्तल, रेखा जिन्दल, निशा सिंगला आदि सदस्य, जबकि पुरुष सदस्यों में अग्रवाल समाज सभा के पंजाब प्रधान डॉ अजय कांसल, विजय सिंगला, राजकुमार गर्ग, मोहन लाल गर्ग, कृष्ण तायल, राजीव सिंगला, सुरिंदर कांसल, मनोज बांसल, पवन अग्रवाल, पिंटू तायल, बलवंत राय अग्रवाल, हैप्पी सिंगला, कृष्ण गोयल, महेश गुप्ता, जोगिन्दर सिंगला, केशव बांसल, समीर सिंगला, यश नोहरीया, भीमसैन, राजन गोयल, वकील पवन गोयल, केवल बांसल, राकेश मित्तल, राहुल मित्तल, अनिल गर्ग, विपन जिंदल, राहुल जिन्दल, रविंदर अग्रवाल, शगुन गर्ग, सौरभ गोयल, गौरव कांसल, कुलभूषण गोयल, नितिन गुप्ता सहित बड़ी संख्या में सभा के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

ऐंजल जिन्दल को सम्मानित करते, अग्रवाल समाज सभा के सदस्य।

बातचीत के दौरान, अग्रवाल समाज सभा के पंजाब प्रधान डॉ अजय कांसल ने बताया कि उनकी संस्था एक लंबे समय से अग्रवाल समाज के होनहार छात्रों को सम्मानित करती आई है। इसी कड़ी के तहत आज ऐंजल जिन्दल को सम्मानित किया गया है। डा. अजय ने विश्वास दिलाया कि उनकी सभा द्वारा समाज सेवा के कार्य भविष्य में भी जारी रहेंगे, व अग्रवाल समाज को समाज में और उंचाईओं पर ले जाने के लिए, वे अपने फर्ज से कभी पीछे नहीं हटेंगे।
इधर इस मौके पर सम्मानित होने वाली छात्रा ऐंजल जिन्दल ने सर्वप्रथम भगवान् व स्वामी वेदांतानन्द जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस शानदार नतीजे का श्रेय वे अपने स्कूल के अध्यापकों के इलावा विज्ञान की अध्यापिका शमा रानी और सामाजिक अध्यन्न की अध्यापिका नवदीप कौर (दोनों, डी.एन. मॉडल स्कूल) के साथ-साथ अपने दादा मोहिन्दर जिन्दल, दादी मोहिनी जिन्दल सहित अपनी बहन कीर्ति व भाई अनुभव को देती हैं। जिन्होंने सदैव उसका मार्गदर्शन करते हुए, उसे पढ़ाई करने के लिए बढ़िया वातावरण दिया, जिसके चलते ही आज वो स्कूल में प्रथम आ पाई है। ऐंजल के भविष्य को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब पर ऐंजल जिन्दल ने कहा कि आगामी भविष्य में वे एक कामयाब इन्सान बनकर, समाज के उत्थान के लिए काम करना चाहती हैं।
समागम के अन्त में छात्रा ऐंजल जिन्दल के पिता मुनीश जिन्दल व माता पायल जिन्दल ने उनकी पुत्री के इस सम्मान के लिए अग्रवाल सभा के सदस्यों का धन्यवाद किया।