logo

डी.सी. सागर सेतीया को 24 दिनों में दूसरा बड़ा सदमा ! पिता का निधन ! संस्कार 17 मई, शाम को !!

डी.सी. सागर सेतीया को 24 दिनों में दूसरा बड़ा सदमा ! पिता का निधन ! संस्कार 17 मई, शाम को !!

मोगा 17 मई, (मुनीश जिन्दल)

प्रत्येक मां-बाप का यह सपना होता है कि वह अपनी औलाद को सफल होता देखें व उसका आनंद मानें। लेकिन अगर हम बात आईएएस सागर सेतीया, डिप्टी कमिश्नर मोगा की करें, तो शायद उनकी माता उषा सेतिया व पिता अविनाश चंद्र सेतीया के कर्मों में यह सुख नहीं था। जिसके चलते 24 दिनों के भीतर ही डिप्टी कमिश्नर सागर सेतीया की माता उषा सेतीया व पिता अविनाश चंद्र सेतीया, इस संसार को अलविदा कहकर हमेशा हमेशा के लिए, प्रभु चरणों में विलीन हो गए हैं। इससे पूर्व 24 अप्रैल को आईएएस सागर सेतीया की माता उषा सेतीया, इस संसार को अलविदा कह गए थे। और अब उनके देहांत के ठीक 24वें दिन उनके पिता अविनाश चंद्र सेतीया, इस संसार को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह गए हैं। 

यहां जिक्रयोग्य है कि इसी वर्ष 28 फरवरी को आईएएस सागर सेतीया ने, बतौर डिप्टी कमिश्नर अपना पहला चार्ज, जिला मोगा का संभाला था, और तब अपने पुत्र की बतौर डिप्टी कमिश्नर, पहली जॉइनिंग को लेकर सागर सेतीया का परिवार इतना उत्साहित था कि उनके ज्वाइन करने से पहले ही, उनकी माता उषा सेतीया, पिता अविनाश चंद्र सेतीया व उनकी बहन मनीषा सेतीया, डिप्टी कमिश्नर कार्यालय पहुंच गए थे। उस वक्त आईएएस सागर सेतीया के माता-पिता की खुशी देखते नहीं बनती थी। इधर अपने कार्यालय पहुंचने के बाद आईएएस सागर सेतीया जब अपनी माता उषा सेतीया से मिले थे, तो सर्वप्रथम उनके मुख से जो शब्द निकला था, वह “पापा” ही था। और जैसे ही उन्होंने अपनी माता उषा सेतीया से अपने “पापा” के बारे में पूछा और उनकी माता ने इशारा किया कि वे पीछे हैं, तो सागर सेतीया पीछे पलटकर अपने पिता को अपना कंधा देकर आगे लाए थे। और उनके माता-पिता, दोनों ने ही अपने पिता के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें खूब आशीर्वाद दिया था।आईएएस सागर सेतीया, अपना पुत्र धर्म निभाते हुए सर्वप्रथम, इस धरती पर अपने भगवान स्वरूप माता-पिता का आशीर्वाद लेने के पश्चात ही डिप्टी कमिश्नर मोगा की कुर्सी पर विराजमान हुए थे।

मिली जानकारी के मुताबिक़ आईएएस सागर सेतीया के पिता अविनाश चंद्र सेतीया ने शनिवार सुबह 4:00 बजे अपनी अंतिम सांस ली। जहां तक अविनाश चंद्र सेतिया की निजी शख्सियत का सवाल है, वे एक हंसमुख, विनम्र व दूसरों के सुख दुख को समझने वाले, व उनके काम आने वाली, एक सुदृढ़ व्यक्ति थे। आईएएस सागर सेतीया की जॉइनिंग के मौके पर, सागर सेतीया की माता उषा सेतीया, उनके पिता अविनाश चंद्र सेतीया व उनकी बहन मनीषा सेतीया “मोगा टुडे न्यूज़” की टीम से रूबरू हुए थे, व इस मौके पर अविनाश चंद्र सेतीया ने आईएएस पुत्र की सफलता का सफर हमारी टीम से साझा किया था। 

और जैसे कि प्रतेक मां-बाप को अपनी औलाद से उम्मीदें होती हैं, वैसे ही “मोगा टुडे न्यूज” से अपने विशेष साक्षात्कार में उनके पिता अविनाश चंद्र सेतीया ने अपने डिप्टी कमिश्नर पुत्र से अनेक उम्मीदें जाहिर की थी। 

भले ही आज अविनाश चंद्र सेतीया अपना पति का धर्म निभाते हुए, अपनी पत्नी को हर पल, हर स्थिति में साथ देने का वादा निभाते हुए, अपनी पत्नी के देहांत के 24वें दिन, खुद भी इस संसार को हमेशा के लिए अलविदा कह गए हैं। लेकिन मौजूदा समय, सेतीया परिवार के लिए बहुत संकट की घड़ी बन गयी है। हम “मोगा टुडे न्यूज़” की और से भगवान् से यही प्रार्थना करते हैं कि जहां प्रभु स्व. अविनाश चंद्र सेतीया को अपने चरणों में निवास दें, वहीं वो सेतीया परिवार को ये दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। 

आपके यहां बता दें, कि जैसे ही डिप्टी कमीश्नर सागर सेतिया के पिता अविनाश चंद्र सेतीया के निधन की खबर जिला मोगा के गलियारों में पहुंची, तो जिले की अनेक सामाजिक, राजनीतिक हस्तियों सहित जिले के अन्य प्रशासनिक, पुलिस अधिकारियों के इलावा उनके दफ्तरी स्टाफ ने “मोगा टुडे न्यूज़” से फोन पर अपना शोक प्रकट किया है। इन शोक प्रकट करने वालों में, विधायक डॉ अमनदीप कौर अरोड़ा, विधायक दविंदरजीत सिंह लाडी ढोस, विधायक मनजीत सिंह बिलासपुर, विधायक अमृतपाल सिंह सुखानंद, ADC जनरल चारुमिता, ADC विकास, जगविंदर जीत सिंह ग्रेवाल, सहायक कमीश्नर (जनरल) हितेश वीर गुप्ता, एसएसपी अजय गांधी, SPH सन्दीप सिंह मन्ड, SPD बालकृष्ण सिंगला, SP संदीप वडेरा, SDM मोगा सारंगप्रीत सिंह औजला, SDM बाघापुराना बेअंत सिंह, SDM निहाल सिंह वाला मैडम स्वाति, जिला माल अफसर लक्ष्य कुमार, नगर निगम मेयर बलजीत सिंह चानी, भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रधान डॉक्टर सीमांत गर्ग, डा. अमरजीत (तलवंडी भाई), बिंदु सूद (बिग बैन), सुखजिंदर (काका बलखंडी), मनोज बांसल, कांग्रेस की शहरी प्रधान मालविका सूद, जिले के समूह इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के पत्रकार, सहित जिले के अन्य अनेक मोहतवार लोग शामिल थे।

 जबकि उनके दफ्तरी स्टाफ में सुपरिंटेंडेंट ग्रैंड 1 जोगिन्दर कुमार, सुपरिंटेंडेंट (जनरल) परवीन कुमार, सुपरिंटेंडेंट माल गुरमेल सिंह, PA मैडम हरप्रीत कौर, DC दफ्तर कर्मचारी यूनियन, जिला मोगा के प्रधान दलबीर सिंह सिद्धू, जनरल सकत्तर संदीप कुमार, जूनियर सहायक अंकित कांसल, गुरभेज सिंह बराड़ सहित अन्य अनेक कर्मचारियों ने हमारी टीम के साथ अपना शोक व्यक्त किया। 

आपको यहां बतादें कि स्वर्गीय माता पिता अपने पीछे एक भरा पूरा परिवार छोड़कर गए हैं। उनके तीन बच्चे हैं, सबसे बड़ी बेटी, मनीषा सेतीया, जो कि एक वकील हैं। उनके बेटे सौरभ सेतीया व आईएएस बेटा सागर सेतीया। इसके साथ ही हम “मोगा टुडे न्यूज़” की ओर से यही आस करते हैं कि स्वर्गीय अविनाश चंद्र सेतीया को अपने आईएएस पुत्र सागर सेतीया से जो उम्मीद थी, सागर सेतीया उन पर पहरा देते हुए, अपने स्वर्गीय पिता को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि सदैव के लिए अर्पित करते रहेंगे। 

आपको यहां बता दें कि आईएएस सागर सेतिया के स्वर्गीय पिता अविनाश चंद्र सेतिया के पार्थव शरीर की दाह संस्कार प्रक्रिया, लुधियाना के सिविल लाइन स्तिथ मुक्ति धाम स्वर्ग आश्रम में आज, 17 मई, शनिवार शाम 4 बजे सम्पन्न होगी।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!