
मोगा, 17 मई (मुनीश जिन्दल)
“पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में राज्य को नशा मुक्त बनाने के अभियान के तहत राज्य भर के गांवों और वार्डों में नशा मुक्ति यात्रा शुरू हो गई है। जागरूकता बैठकों के रूप में निकाली जा रही यह यात्रा घर घर तक यह संदेश पहुंचा रही है कि सरकार नशे के खात्मे के लिए प्रतिबद्ध है, और इसमें लोगों के सक्रिय सहयोग की भी बहुत जरूरत है। नशे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के अगले चरण के रूप में सरकार ने अब नशा मुक्ति यात्रा शुरू की है, जिसके तहत बचाव समितियों की मदद से गांव स्तर पर जाकर नागरिकों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाएगा।” उक्त शब्द मोगा की विधायक डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा ने वार्ड 8, 9, 10 में नशे के खिलाफ युद्ध मुहिम के तहत आयोजित समागम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।


इस मौके पर लोगों से मिलती विधायक अमनदीप।
इस अवसर पर नगर निगम के मेयर बलजीत सिंह चानी, पार्षद व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस मौके पर विधायक डा. अमनदीप अरोड़ा ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार, नशा तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। नशा पीडि़तों का समुचित उपचार कर उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। लोग स्वयं ही गांव व वार्ड स्तर की रक्षा समितियों में शामिल होने लगे हैं, और अब यह युद्ध व्यक्तिगत वार्डों व गांवों में लड़ा जा रहा है। यह अभियान जमीनी स्तर तक पहुंच चुका है, और पंजाब जल्द ही नशा मुक्त और रंग बिरंगा पंजाब बन जाएगा। इस मौके पर लोगों ने नशा मुक्ति यात्रा में सरकार को पूर्ण सहयोग देने पर सहमति जताई। उन्होंने बताया कि यह यात्रा 18 मई को वार्ड नंबर 13, 14, 15 में, 19 मई को वार्ड नंबर 16, 17, 18 में, 20 मई को वार्ड नंबर 19, 20, 21 में, 21 मई को झंडेवाला, चिड़िक पट्टी, चुपकीती में, 22 मई को वार्ड नंबर 50, कोकरी हेरां, धल्लेके, कोकरी कलां, रतियां, कोकरी फूला सिंह, 23 मई को घल्ल कलां, अजीतवाल, दारापुर, ढुडीके, मंगेवाला, मद्दोके में करवाई जा रही है।