logo

‘वीर बाल दिवस’ मौके अग्रवाल समाज सभा का पहल सराहनीय !!

‘वीर बाल दिवस’ मौके अग्रवाल समाज सभा का पहल सराहनीय !!

मोगा 26 दिसंबर (अशोक मौर्य)

‘वीर बाल दिवस’ के उपलक्ष्य में अग्रवाल समाज सभा ने पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए लुधियाना में पौधारोपण अभियान आयोजित किया। महाराजा अग्रसेन वैली, दुगरी ब्रिज के पास वाली सड़क पर आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 200 पौधे लगाए गए। इन पौधों में पल्मेरिया, रॉयल पाल्म और वॉशिंग स्टोन जैसी प्रजातियों के पौधे शामिल थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस शुभम अग्रवाल थे। जिन्होंने सभा के इस प्रयास की पहल की सराहना करते हुए पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उस्पस्थिति से अधिकाधिक पौधे लगाने की अपील की। जिससे जहां समाज तो पर्यावरण से परिपूर्ण रहेगा ही, वहीं आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ एवं हरा-भरा वातावरण भी मिलेगा। इस अवसर पर एमएलए लुधियाना कुलवंत सिंह सिद्धू के बेटे युवराज सिद्धू भी खास तौर पर उपस्थित थे।

इस अवसर पर अग्रवाल समाज सभा के सदस्यों ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की और समाज के अन्य लोगों को पौधारोपण के लिए प्रेरित किया। सभा के अध्यक्ष डॉ अजय कंसल जी ने बताया कि यह पहल पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए अग्रवाल समाज सभा की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत लगाए गए पौधों की देखभाल और संरक्षण की जिम्मेदारी भी सभा ने ली है। इस आयोजन ने ना केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक संदेश दिया है, बल्कि समाज में सामूहिक प्रयासों के महत्व को भी रेखांकित किया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल अग्रवाल समाज सभा का यह प्रयास लुधियाना और आसपास के क्षेत्रों में हरियाली बढ़ाने के साथ-साथ पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है। इस तरह के कार्यक्रम आगामी भविष्य में भी जारी रहेंगे।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!