logo

ट्रैफिक समस्या में राहत ! यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन ने ट्रैफिक टीम को किया सम्मानित !!

ट्रैफिक समस्या में राहत ! यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन ने ट्रैफिक टीम को किया सम्मानित !!

मोगा 17 मई (मुनीश जिन्दल)

मोगा शहर की ट्रैफिक समस्या को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस प्रमुख अजय गांधी ने लोगों की पुरजोर सिफारिश पर ट्रैफिक समस्या को सुलझाने हेतु, अपनी डियूटी के प्रति समर्पित, कुशल और निपुण अधिकारी इंस्पैक्टर हरजीत सिंह को दोबारा ट्रैफिक इंचार्ज नियुक्त किया है। एसएसपी अजय गांधी के कुशल निर्देशन में पुलिस के इमानदार और निर्भीक अधिकारी इंस्पैक्टर हरजीत सिंह इंस्पेक्टर ने अपना कार्यभार संभालने के कुछ घंटों में ही शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में अपनी कुशल टीम के साथ लोगों से मिल कर नम्र निवेदन कर, उन्हें समझा बुझाकर, शहर के अनेक इलाकों, कबाड़िया बाजार, दत्त रोड, अकालसर रोड, सब्जी मंडी, रेलवे रोड, प्रताप सिंह रोड़, सराफा बाजार ट्रैफिक की समस्या को नगर निगम के सहयोग से एक सांझे आप्रेशन में पूरी तरह से ट्रैफिक मुक्त किया है। जिसके चलते ट्रैफिक इंचार्ज हरजीत व उनकी टीम के इन प्रयासों की समूचे शहर में प्रशंसा की जा रही है। क्योंकि इन्होंने पहले भी शहर की ट्रैफिक समस्या को काफी हद तक हल किया था। शहर की अनेक सामाजिक, धार्मिक और गैर राजनीतिक संस्थाओं द्वारा इंस्पैक्टर हरजीत सिंह को लगातार सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम में शहर की नामी सामाजिक संस्था ‘यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन शहरी’ के सुरिंदर सिंह बाजवा मालवा चेयरमैन और गुरजीत सिंह प्रधान के नेतृत्व में  समूह पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा इंस्पैक्टर हरजीत सिंह और उनकी टीम को सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में इंस्पैक्टर हरजीत ने कहा कि जल्द ही उनकी टीम शहर के बाकी क्षेत्रों जीरा रोड़, अमृतसर रोड, लुधियाना रोड़, फिरोजपुर रोड इत्यादि में भी इसी प्रकार ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने का हर संभव प्रयास करेगी। इस मौके पर उन्होंने उपस्थिति से अपना ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन के दस्तावेज, हैल्मेट इत्यादि अपने पास रखने को कहा। हालांकि इस मुहीम में उन्हें शहर वासियों का पूर्ण सहयोग मिल रहा है, लेकिन फिर भी उन्होंने इलाकावासियों से इसमें उनका साथ देने की अपील की। इस अवसर एसोसिएशन के सुरिंदर सिंह बाजवा और गुरजीत ने अपने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि हमारी संस्था भविष्य में भी समाज सेवी कार्यों में सिविल और पुलिस प्रशासन को हर संभव सहयोगी प्रदान करने के लिए तत्पर रहेगी। 

इस  सम्मान समारोह में हरकीरत सिंह ASI, जसवीर सिंह ASI, सुखजिंदर सिंह, गुरविंदर सिंह को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वी.पी सेठी, दियाल सिंह, पवन मोंगा। विक्रमजीत सिंह पत्तो, जसवंत लाल खुराना, अमरजीत सूद, यश पाल ग्रोवर, हरभजन सिंह, तेजा सिंह खुराना पूर्व सरपंच, राकेश बांसल, स्वर्ण सिंह, अंग्रेज सिंह, हर्षदीप, गुरमीत सिंह। जसमेल सिंह के इलावा और भी सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे। 

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!