logo

30 दिसंबर को सोचकर निकलें इस सफर पर ! खबर देखकर ही लेना फैंसला !!

30 दिसंबर को सोचकर निकलें इस सफर पर ! खबर देखकर ही लेना फैंसला !!

मोगा 28 दिसंबर (अशोक मौर्य)

किसानों की और से 30 दिसंबर को पंजाब बंद का ऐलान किया गया है। इस बन्द में जहां कुछ जत्थेबंदियों ने इस बन्द को अपना समर्थन दिया है। वहीं राज्य की इस महत्वपूर्ण जत्थेबन्दी ने भी इस बन्द को अपना समर्थन देने का फैंसला लिया है। जिसके चलते अब 30 दिसंबर को यात्री खासे परेशान होने वाले हैं। हमारी ‘मोगा टुडे न्यूज़’ की टीम की और से आपको यही गुजारिश है कि अगर 30 दिसंबर को आप इस सफर को करने के लिए सोच रहे हैं, तो इस खबर को देखने के बाद अपने जाने का समय जरूर निश्चित करलें। मीडिया के रूबरू जत्थेबंदी के जिम्मेवार औहदेदारों ने अपने यूनियन के फैंसले संबंधी हमसे जानकारी साझा की : 

BALJINDER SINGH

BACHITTAR SINGH

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!