logo

रोटरी क्लब मोगा क्राउन की कार्यकारिणी घोषित ! पार्षद साहिल अरोड़ा बने चेयरमैन !!

रोटरी क्लब मोगा क्राउन की कार्यकारिणी घोषित ! पार्षद साहिल अरोड़ा बने चेयरमैन !!

मोगा, 1 जुलाई (मुनीश जिन्दल)

शहर में समाज भलाई के कार्यों में अग्रणी रहने वाली रोटरी क्लब मोगा क्राउन 3090 की वर्ष 2025-26 की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। 

जिसके अनुसार वार्ड नंबर-38 के पार्षद साहिल अरोड़ा को चेयरमैन, परविंदर  कुमार को अध्यक्ष, सुशील नागपाल को सचिव तथा अमीश भंडारी को कैशियर नियुक्त किया गया। इस मौके पर नवनियुक्त चेयरमैन साहिल अरोड़ा, अध्यक्ष परविंदर कुमार, सचिव सुशील नागपाल व कैशियर अमीश भंडारी ने कहा कि संस्था द्वारा जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी  गई है, वे लोग उसको पूरी तनदेही से निभाएंगे। उन्होंने बताया कि क्लब द्वारा 2025-26 में समाज सेवा के प्रकल्पों के तहत रक्तदान कैंप, जरूरतमंदों की सहायता करना, जरूरतमंद स्कूली बच्चों को पाठ्य सामग्री, स्कूल फीस अदा करने, वातावरण उत्सव, पौधे वितरित करना, मेडिकल चैकअप कैंप, बुजुर्ग आश्रम में बुजुर्गों को खाना खिलाने समेत अन्य समाज सेवा के प्रोजेक्टों को किया जाएगा। साहिल अरोड़ा ने कहा कि क्लब का मुख्य उद्देश्य मानवता की भलाई के लिए कार्य करना है।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!