
मोगा 01 जुलाई (मुनीश जिन्दल)
लायंस क्लब मोगा रॉयल की ओर से मंगलवार को डॉक्टर डे और चार्टर्ड अकाउंटेंट डे पूरे सम्मान और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस शुभ अवसर पर क्लब के सदस्यों द्वारा वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. कपिल वोहरा और डॉ. जय किशन गुलाटी के निवास स्थान पर जाकर उनके साथ केक काटकर डॉक्टर डे की शुभकामनाएं दी गईं। क्लब की ओर से उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित भी किया गया और महमाई जी के चरणों में उनके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु एवं निरंतर तरक्की के लिए प्रार्थना की गई। साथ ही यह कामना की गई कि सभी डॉक्टर जो दिन-रात समाज की सेवा में लगे हुए हैं, उन्हें दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की मिले।

CA संदीप गर्ग को सन्मानित करते लायंस क्लब मोगा रॉयल के सदस्य।

डॉ. जय किशन गुलाटी क्लिनिक पर केक काटते क्लब के सदस्य।

इसके पश्चात क्लब के सदस्य सी.ए. संदीप गर्ग के पास पहुंचे और उनके साथ चार्टर्ड अकाउंटेंट डे मनाया गया। इस अवसर पर क्लब की तरफ से उन्हें हार्दिक बधाई दी गई और उनके द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए प्रभु से यह प्रार्थना की गई कि वे इसी प्रकार समाज में जनजागरूकता फैलाते रहें और सेवा कार्यों में अग्रसर रहें। इस आयोजन की जानकारी क्लब के प्रधान लायन नवीन सिंगला ने दी। इस कार्यक्रम में क्लब के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से सचिव लायन राजेश वर्मा, PRO लायन विकास सिंगला, सह खजांची लायन बॉबी कण्डा, लायन संजीव आहूजा, लायन संजीव शर्मा, लायन बॉबी कम्बो, लायन दीपिंदर संधू, लायन सुरिंदर सिंगला, लायन रघु जिंदल सहित अन्य सदस्य भी मौजूद थे। नवीन सिंगला ने कहा कि लायंस क्लब मोगा रॉयल सदैव समाज के लिए प्रेरणास्रोत रहा है और आगे भी इसी सेवा भावना के साथ कार्य करता रहेगा।