logo

लायंस क्लब मोगा रॉयल ! अजय कटारिया व वरिंदर गांधी “एप्रिसिएशन ट्रॉफी” से सम्मानित !!

लायंस क्लब मोगा रॉयल ! अजय कटारिया व वरिंदर गांधी “एप्रिसिएशन ट्रॉफी” से सम्मानित !!

मोगा 02 जुलाई, (मुनीश जिन्दल)

लायंस क्लब मोगा रॉयल की समूची टीम ने गर्व के साथ क्लब के दो वरिष्ठ सदस्य अजय कटारिया व वरिंदर गांधी को सम्मानित किया। क्लब के प्रधान नवीन सिंगला ने बताया कि ये दोनों सदस्य यू.एस.ए. में आयोजित लायंस क्लब इंटरनेशनल कन्वेंशन में बतौर प्रतिनिधि (Delegate) भाग लेने जा रहे हैं, जो कि हमारे क्लब और पूरे मोगा शहर के लिए बड़े सम्मान की बात है। जिसके चलते ही इन दोनों सदस्यों को सम्मानित किया गया है। 

नवीन सिंगला ने बताया कि समूचे जिले से केवल लायंस क्लब मोगा रॉयल के दो सदस्य इंटरनेशनल कन्वेंशन में भाग लेने जा रहे हैं। इससे क्लब की पहचान और भी ऊँचाईयों को छूएगी व क्लब सहित मोगा का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर चमकेगा। इस मौके पर स्थानीय एक निजी रेस्टोरेंट में एक साधारण लेकिन प्रभावशाली समारोह का आयोजन किया गया, जहां क्लब के सभी सदस्यों ने दोनों महानुभावों को “एप्रिसिएशन ट्रॉफी” देकर सम्मानित किया और ढेरों शुभकामनाएं दीं। यहां जिक्रयोग्य है कि लायंस क्लब मोगा रॉयल समाजसेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। क्लब द्वारा पहले से ही गरीबों की सहायता, बच्चों की पढ़ाई में सहयोग जैसे कार्य किए जा रहे हैं, और अब बहुत ही जल्द एक कैंसर चेकअप कैंप भी आयोजित किया जाएगा, जिससे जनकल्याण को और बढ़ावा मिलेगा।

इस मौके पर नवीन सिंगला, संजीव शर्मा, राजेश वर्मा, संजीव आहूजा, विकास बंसल, सुरिंदर सिंगला, शमन गोयल, संजीव कौड़ा, बॉबी कांडा (संयुक्त कोषाध्यक्ष), विकास सिंगला (पी.आर.ओ.), वनीत बंसल (उपाध्यक्ष), राजेश अरोड़ा, नवनीत गोयल, दीपिंदर संधू, बॉबी कम्बो, राकेश गर्ग, संदीप गर्ग (सीए), हैरी जिंदल, रघु जिंदल, राकेश धमीजा, वरिंदर गांधी, अजय कटारिया आदि हाजिर थे।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!