logo

DC कैंप ऑफिस गार्द के ASI को लगी गोली ! खुशियां बदली गम में !!

DC कैंप ऑफिस गार्द के ASI को लगी गोली ! खुशियां बदली गम में !!

मोगा 09 जुलाई, (मुनीश जिन्दल)

अनेकों बार इंसान के जीवन में ऐसे पल आ जाते हैं, जब उसकी खुशियां गम में बदल जाती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ है डिप्टी कमिश्नर कैंप ऑफिस की गार्द में तैनात एएसआई सुखविंदर सिंह के साथ। जिले के गांव खोसा पांडो के 56 वर्षीय वासी सुखविंदर सिंह के घर लैंटर पड़ रहा था। जिसके चलते दोपहर को वह बहुत खुश था। लेकिन उसे क्या मालूम था कि वह इस बात की खुशियां अपने ड्यूटी खत्म करने के बाद अपने परिवार के साथ नहीं मना पाएगा, और जैसे ही शाम लगभग 6:00 बजे एएसआई सुखविंदर सिंह की ड्यूटी खत्म होने का समय आया, तो अचानक रहस्य्मयी परिस्थितियों से उसके कार्बाइन से एक गोली चलती है, जो कि सीधा ASI सुखविंदर की ठोडी के नीचे बाईं और लगकर उसकी जबड़े को चीरती हुई उसकी आंख के पीछे जाकर फंस जाती है। एएसआई सुखविंदर सिंह को फ़ौरन स्थानीय मेडिसिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। 

जैसे ही इस बात की सूचना डिप्टी कमिश्नर सागर सेतिया को मिली तो वे फौरन अपने सब काम छोड़कर मेडिसिटी हॉस्पिटल पहुंच गए व लगभग डेढ़ घंटा उन्होंने अस्पताल में रहकर अपनी गार्द के एएसआई सुखविंदर सिंह के इलाज के लिए जरूरी इंतजाम करवाए। डीएसपी सिटी गुरप्रीत सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल घायल मेडिसिटी हस्पताल में भर्ती है। जबकि घायल ऐसी सुखविंदर का इलाज करने वाले डॉक्टर अजमेर कालड़ा ने भी मरीज के मौजूदा हालात की जानकारी “मोगा टुडे न्यूज़” की टीम से साझा की।

DR. AJMER KALRA

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!