logo

लायंस क्लब मोगा रॉयल की प्रथम जनरल बॉडी मीटिंग सम्पन्न !!

लायंस क्लब मोगा रॉयल की प्रथम जनरल बॉडी मीटिंग सम्पन्न !!

मोगा 18 जुलाई, (मुनीश जिन्दल)

लायंस क्लब मोगा रॉयल की प्रथम जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन एक निजी रिजॉर्ट में किया गया। क्लब के अध्यक्ष लायन नवीन सिंगला की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक की शुरुआत राष्ट्रीयगान के साथ की गई। बैठक में नए मेंबरशिप अभियान पर विचार-विमर्श करने के साथ साथ वर्ष 2025-26 के सेवा प्रोजेक्ट्स पर भी गहन चर्चा हुई।

लायंस क्लब मोगा रॉयल की मीटिंग में उपस्थित सदस्य।

जिसमें सर्वसम्मति से ब्लड डोनेशन कैंप, आंखों की जांच व ऑपरेशन कैंप, वृक्षारोपण, हड्डी व जोड़ रोग चिकित्सा शिविर, गरीबों के लिए राशन वितरण, शहर की सुंदरता हेतु पार्क निर्माण सहयोग, जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा में सहायता, स्कूलों में वाटर कूलर प्रदान करना, ट्रैफिक जागरूकता हेतु संकेतक बोर्ड्स लगवाना, नवरात्रों में कन्या पूजन एवं हंगर कैंप, बोर्ड् मीटिंग एवं पारिवारिक कार्यक्रम, तीज महोत्सव सहित होली का रंगारंग कार्यक्रम आदि मनाने का फैसला लिया गया। इस मौके पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष लायन बॉबी कम्बोज द्वारा वर्ष 2024-25 के कार्यकाल में, जिन सदस्यों ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया, उन्हें सम्मानित भी किया गया। उपस्थित सदस्यों ने क्लब के नए अध्यक्ष लायन नवीन सिंगला को शुभ कामनाएं दी और उनके नेतृत्व में संस्था को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का संकल्प लिया।

मीटिंग में राजीव गुलाटी, अमन शर्मा, बॉबी कम्बोज, डॉ. नितिन, सरदार पेंकपाल सिंह, विनू बंसल, राजेश वर्मा (सचिव), बनवारी लाल ढींगरा (खजांची), बॉबी कांडा (संयुक्त खजांची), विकास सिंगला (पीआरओ), संजीव शर्मा, संजीव सिंगला, संजीव आहूजा, हैरी जिंदल, रघु जिंदल, शम्मी गोयल, संजीव कौड़ा, अजय कटारिया, वरिंदर गांधी, हरमन गिल, नवनीत सिंगला, दीपक धमीजा, दीपिंदर संधू, सुरिंदर सिंगला, विकास बंसल, राजेश अरोड़ा, विजय अरोड़ा, ज़ेड ग्रोवर, बॉबी सचदेवा, दीपक अरोड़ा, राकेश गर्ग, संदीप गर्ग (सीए), सुमित गोयल, नवीन गोयल (एडवोकेट) आदि उपस्थित थे। 

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!