




मोगा 30 दिसंबर (अशोक मौर्या)
आइए पहले आप जरा इस वीडियो पर एक नजर डाल लें :







सोमवार, 30 दिसंबर को किसानों द्वारा पंजाब बंद के ऐलान के चलते मोगा में भी बंद का पूर्ण असर देखा गया। किसानों द्वारा शहर के एंट्री मार्ग कचहरी रोड को बंद कर दिया गया था। जिसके चलते लोगों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ा। लेकिन गनीमत यह रही कि किसानों द्वारा एम्बुलेंस, पुलिस वाहन व बीच-बीच में आम जनता को भी रोक हटाकर निकाल दिया गया। जिससे लोगों ने कुछ राहत की सांस ली। लेकिन फिर भी अगर हम बात करें शहर के मेन बाजार, तपतेज सिंह मार्केट, कचहरी रोड, अंदरली सब्जी मंडी, अंडरली दाना मंडी, जवाहर नगर, गांधी रोड, रेलवे रोड व पुराण मोगा आदि इलाका में बंद का पूर्ण असर देखने को मिला। इस बंद के पूर्व ऐलान के चलते ज्यादातर इलाकों में लोग अपने घरों से ही बाहर नहीं आए। क्योंकि किसानों द्वारा इस बंद का ऐलान काफी दिन पहले कर दिया गया था। इसलिए लोग इस बात से भली भांति जानू थे कि सोमवार को पंजाब बंद है। जो इक्का दुक्का लोग सड़कों पर दिखाई भी दिए, उन्हें मजबूरीवश बंद के ऐलान के बावजूद घरों से बाहर निकलना पड़ा। लेकिन फिर भी सभी कारोबार, यहां तक कि दवाई की दुकानें व पेट्रोल पंप जैसी जरूरी सेवाएं भी पूर्ण तौर पर बंद ही रहे।
खैर भले ही किसानों द्वारा इस बंद के ऐलान में आम लोगों ने अपने कारोबार पूर्ण तौर पर बंद रखे। लेकिन अब केंद्र सरकार से खफा किसानों को एक दिन के लिए पंजाब के कारोबार को ठप्प करवाने का कितना लाभ मिलता है या नहीं, यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

