
मोगा 23 जुलाई, (मुनीश जिन्दल)
‘स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप के जालंधर में हुए कड़े मुकाबले में मोगा की पांच महिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसके चलते उनका चयन आगामी भविष्य में हिमाचल में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप के लिए हुआ है’। इस बात की जानकारी मोगा की अनस्टॉपेबल मार्शल आर्ट अकैडमी की अध्यक्ष भावना बंसल ने मीडिया कर्मियों से साझा की।

भावना ने बताया कि इस चैंपियनशिप में मोगा की अनस्टॉपेबल मार्शल आर्ट अकैडमी की शिवानी ने 39 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल, रशपाल ने 48 किलोग्राम भारत वर्ग में सिल्वर मेडल, रमनदीप कौर ने 60 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रांज मेडल जीता है। इसके अलावा तमन्ना और कोमल कुमारी ने 45 किलोग्राम भार वर्ग में असाधारण परफॉर्मेंस से सबका ध्यान खींचा। इन पांचो खिलाड़ियों का चयन पंजाब की टीम में नेशनल चैंपियनशिप के लिए किया गया है।
भावना बंसल ने कहा कि खिलाड़ियों ने मेहनत और लगन से यह सफलता अर्जित की है। उन्होंने सभी पांचो खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित करते हुए उन्हें नेशनल चैंपियनशिप में भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। भावना ने खिलाड़ियों को अस्वस्थ किया कि उन्हें खेल के लिए किसी भी प्रकार की जरूरत होगी, तो वे उन्हें उपलब्ध कराएंगी। लेकिन खिलाड़ियों का ध्यान सिर्फ अपने लक्ष्य पर होना चाहिए। भावना ने विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी उनकी अकैडमी के खिलाड़ी ऐसे आयोजनों में भाग लेकर शहर का नाम रोशन करते रहेंगे।