
मोगा 25 जुलाई, (मुनीश जिन्दल)
उम्र 22 वर्ष, सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती। दोस्ती इतनी गहरी हो गई कि पकड़ा गया युवक अपने साथी के इशारे पर कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो गया। लेकिन फ़िलहाल इसका भी वही अंजाम हुआ, जो कि गैंगस्टर के अधिकतर साथियों का होता है, और फिलहाल जनाब पुलिस की गिरफ्त में है।

दरअसल CIA स्टाफ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सीआईए स्टाफ पुलिस द्वारा एक 22 वर्षीय युवक को हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। व जिस व्यक्ति के इशारे पर पुलिस द्वारा काबू किए गए व्यक्ति के पास ये हथियार आए थे, उस व्यक्ति के साथ उसकी दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी।
पुलिस द्वारा काबू किया गया युवक कौन है ? कौन से हथियार इससे बरामद किए गए हैं ? जिस व्यक्ति के इशारे पर इसने ये हथियार लिए थे, वह युवक कौन है ? किस गैंग से संबंधित हैं ये लोग ? आगे इन हथियारों के साथ ये क्या करने वाले थे ? इन दोनों का आपराधिक पिछोकड़ क्या है ? इन सभी सवालों के जवाब एसएसपी अजय गांधी ने मीडिया कर्मियों से साझा किए। इस मौके पर उनके साथ SPD बाल कृष्ण सिंगला व SPH संदीप सिंह मन्ड भी मौजुद थे।