logo

वाहनों के चालान से ज्यादा लोगों की सुरक्षा जरूरी : इंस्पेक्टर हरविंदर सिंह !!

वाहनों के चालान से ज्यादा लोगों की सुरक्षा जरूरी : इंस्पेक्टर हरविंदर सिंह !!

मोगा 29 जुलाई, (मुनीश जिन्दल)

‘वाहनों के चालान से ज्यादा लोगों की सुरक्षा जरूरी है, जिसके चलते पंजाब पुलिस, खासकर मोगा पुलिस, जिला पुलिस प्रमुख आईपीएस अजय गांधी के निर्देशन में समय समय पर लोगों की सुरक्षा यकीनी बनाने के लिए वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों से जागरूक करती रहती है’। इन शब्दों का प्रगटावा पुलिस थाना मैहना के प्रभारी इंस्पैक्टर हरविंदर सिंह ने मंगलवार को मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान किया। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी के तहत आज उनके पुलिस थाना मैहना व अग्रवाल समाज सभा की ओर से संयुक्त रूप से स्थानीय बुघीपुरा चौंक में दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए गए हैं।

थाना मैहना के प्रभारी इंस्पेक्टर हरविंदर सिंह व अग्रवाल समाज सभा के प्रधान डॉक्टर अजय कांसल ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए कहा कि समाज का एक अभिन्न अंग होने के नाते लोगों की सुरक्षा हमारी अहम जिम्मेदारी बनता है। जिसके चलते ऐसे प्रोजेक्ट लगाए जाते रहते हैं। उन्होंने बताया कि आज 25 के करीब लोगों को हेलमेट वितरित किए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपनी गाड़ियों के कागज भी पूरे रखें। इसके साथ ही उन्होंने, वाहन चालकों से खासकर दो पहिया वाहन चालकों से अपील की कि वे वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें, क्योंकि हेलमेट पहने होने से किसी भी आपातकालीन स्थिति में सिर की चोट से बचा जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने चार पहिया वाहन चालकों को भी अपनी सीट बेल्ट का इस्तेमाल करने की गुजारिश की ताकि किसी भी दुर्घटना की स्थिति में उनका बचाव हो सके।

इस मौके पर जहां अग्रवाल समाज सभा के सदस्य मौजूद थे, वहीं थाना मैहना के प्रभारी इंस्पेक्टर हरविंदर सिंह के इलावा सीनियर सिपाही दपिंदर सिंह, बेअंत सिंह, सीनियर सिपाही चरणजीत सिंह के इलावा पुलिस स्टेशन के अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!