logo

शादी करवा दो, नहीं तो नतीजा भुगतने के लिए रहें तैयार !!

शादी करवा दो, नहीं तो नतीजा भुगतने के लिए रहें तैयार !!

मोगा 14 अगस्त, (मुनीश जिन्दल/ रिक्की आनन्द)

किसी ने सच ही कहा है, कि शादी वो लड्डू है, जो खाता है, वह पछताता है। जो नहीं खाता, उसे भी पछतावा ही रहता है कि शायद वह जिंदगी में किसी बड़ी चीज से वंचित रह गया है। इस समय यही स्थिति है पंजाब के जिला मोगा के एक गांव के अनेकों 30 वर्षीय युवाओं की। जो कि अपनी शादी न होने से परेशान हैं। जिसके चलते अब उन्होंने अपने गांव के सरपंच के नाम एक पत्र लिखकर उन्हें उनकी शादी करवाने के लिए कहा है। इसके साथ ही इन समझदार युवाओं ने, जो कि सरपंच साहिब के पक्के समर्थक हैं, को ये लालच भी दिया है कि उनकी शादी होने से गांव के मतदाताओं की गिनती बढ़ेगी। असीधे तौर पर इन युवाओं ने सरपंच साहिब को उनका वोट बैंक बढ़ने का इशारा किया है। जिसके चलते उन्होंने पहल के आधार पर उनकी इस मांग की ओर ध्यान देने की बात लिखी है। इसके साथ ही गांव के इन युवाओं ने सरपंच साहब को प्यार वाली धमकी भरे लहजे में विनती करते हुए कहा है कि अगर उनकी मांग न मानी गई, तो वे लोग तीखा संघर्ष करने के लिए भी तैयार हैं। इसके साथ ही युवाओं का यह भी कहना है कि यह लहर पूरे पंजाब में जोर पकड़ रही है और वे सरकार को भी विनती करते हैं कि हमारा कोई हल किया जाए, नहीं तो सरकार नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहे।

मामला जिला मोगा की सब डिवीजन निहाल सिंह वाला के गांव हिम्मतपुरा से संबंधित है, जहां गांव के अनेक युवा वर्ग, जिनकी कि उम्र 30 वर्ष की हो गई है, लेकिन किसी कारणवश उनका विवाह नहीं हो पाया है, ने अपने गांव के सरपंच को पत्र लिख कर अपना दुख साझा किया है।

इस संबंधी जब “मोगा टुडे न्यूज़” की टीम द्वारा गांव हिम्मतपुरा के सरपंच बादल सिंह हिम्मतपुरा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पंचायत चुनावों में समूचे राज्य में वे सबसे अधिक लीड लेकर सरपंच बने थे। व उनकी इस जीत में सबसे बड़ा हाथ उनके गांव के युवा वर्ग का ही था, जिन्होंने अपना दिन रात एक कर उन्हें इतनी बड़ी जीत दर्ज कराई थी। सरपंच ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके गांव के अनेकों युवक उनके पास आए थे की सरपंच साहिब आप बड़े बड़े काम करवाते हैं, एक काम हमारा भी करवा दें। लेकिन उस वक्त युवाओं ने अपना काम नहीं बताया था। लेकिन उसके बाद जब युवाओं द्वारा उन्हें पत्र सौंपा गया, तो उन्हें युवाओं का दर्द समझ आया। सरपंच बादल सिंह हिम्मतपुरा ने “मोगा टुडे न्यूज़” की टीम को विश्वास दिलाया कि वे अपने समर्थकों की जायज मांग को पुरा करने के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे। 

दोस्तों हमारी “मोगा टुडे न्यूज़” की टीम की और से भी भगवान, सरकार, सरपंच व मैरिज ब्यूरो वालों से यही प्रार्थना है कि वो इन नौजवानों को जल्द से जल्द विवाह का ये ‘लड्डू’ खिला दें। अन्यथा अगर इन अविवाहित 30 वर्षीय युवाओं ने संघर्ष का रास्ता अपना लिया, तो इनके संघर्ष से जहां आम लोगों को तो परेशानी होगी ही, वहीं पुलिस कर्मियों सहित मीडिया कर्मियों को भी अपना ध्यान इस और केंद्रित करना पड़ेगा। साथियों, फिलहाल ये पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए आप भी इस पत्र पर एक नजर डाल लें।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!