










मोगा 30 दिसंबर (अशोक मौर्या)
किसानों द्वारा 30 दिसंबर, पंजाब बंद के अपने पूर्व घोषित ऐलान के तहत विभिन्न किसान जत्थेबंदियों सहित अन्य जत्थेबंदियों ने किसानों का साथ देते हुए जहां पंजाब में अनेक स्थानों पर धरना प्रदर्शन किया। वहीं इसी कड़ी के तहत मोगा शहर के प्रमुख चौक जोगिंदर सिंह में भी धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें विभिन्न किसान नेताओं ने मीडिया के रूबरू जहां किसानों ने इस पंजाब बंद को लेकर अपना तर्क दिया, वहीं पिछले 32 दिनों से मरणव्रत पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल को लेकर बड़ी बात कही। क्या कहना है किसानों का, आइए आप भी सुनें :