
मोगा 21 अगस्त, (मुनीश जिन्दल)
जिला पुलिस प्रमुख आईपीएस अजय गांधी के निर्देशन में काम करते हुए विभिन्न पुलिस थानों की पुलिस ने जिले की हदबंदियों पर नाकाबंदी कर उन्हें पूर्ण तौर पर सील किया हुआ है। इस मौके पर पुलिस थाना अजीतवाल के प्रभारी राज सिंह ने मीडिया के रूबरू हो इसका कारण बताया। इस मौके पर उनके साथ SI अवि बांसल, ASI जसविंदर सिंह सेखों व अन्य पुलिस कर्मचारी भी मौजूद थे।


