logo

गुरु जी परिवार की टीम उतरी मैदान में, बाढ़ प्रभावित इलाकों में बांटी राहत सामग्री व मेडिकल किट

गुरु जी परिवार की टीम उतरी मैदान में, बाढ़ प्रभावित इलाकों में बांटी राहत सामग्री व मेडिकल किट

मोगा, 7 सितंबर (मुनीश जिन्दल)

मोगा गुरु जी परिवार की तरफ से जिले के सतलुज दरिया के साथ लगते गांवों में आई बाढ़ से पीड़ित क्षेत्रों में जाकर बाढ़ पीड़ित लोगों को सहायता के लिए राहत समग्री और मेडिकल किट वितरित की गई।

इस मौके पर गुरु जी परिवार के सेवादार सिद्धार्थ घई, नलिन धीर, विशाल सिंगला, चंदन अरोड़ा, अमित सपल, संजय गर्ग, सुदामा पूरी, देवांशू, एहसास और समूह मोगा गुरु जी परिवार के सदस्यों ने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुरु जी परिवार द्वारा आगे भी निरंतर राहत सामग्री वितरित की जाएगी, गुरु जी परिवार का मुख्य उद्देश्य मानवता की भलाई के कार्य करना है।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!