logo

बेजुबानों की सेवा कर अग्रवाल समाज सभा ने की अपने नव वर्ष की शुरुयात !!

बेजुबानों की सेवा कर अग्रवाल समाज सभा ने की अपने नव वर्ष की शुरुयात !!

मोगा 2 जनवरी (मुनीश जिन्दल)

नव वर्ष पर जहां प्रतेक व्यक्ति व हर संस्था अपने अपने तरीके से नए साल की शुरुआत करती है, वहीं सर्दी के मौसम को देखते हुए इस बार नए साल के उपलक्ष में अग्रवाल समाज सभा की ओर से बेजुबानों के लिए अपना प्रेम भाव दिखाते हुए समाज सेवा की मिसाल पेश करते हुए गांधी रोड स्थित अपाहिज गौशाला में गौ माता के लिए कंबल भेंट किए गए। इस पहल का मुख्य उद्देश्य सर्दी के इस मौसम में गौ माता को ठंड से बचाना और उनके प्रति अपना सेवा का भाव प्रकट करना था। सभा के सदस्यों ने इस अवसर पर कहा कि गौ माता हमारी संस्कृति और समाज का अभिन्न हिस्सा है और उनकी सेवा करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। अग्रवाल समाज सभा के इस कदम ने समाज में पशु कल्याण के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश भी दिया है। कार्यक्रम में सभा के सदस्यों ने उत्सुकता से भाग लिया। इस मौके पर उपस्थित सभा के सदस्यों ने संकल्प लिया कि भविष्य में भी समाज हित और पशु कल्याण के लिए वे ऐसे कार्य करते रहेंगे।

अपाहिज गौशाला के प्रबंधकों ने अग्रवाल समाज सभा के इस कदम के लिए आभार व्यक्त किया और बताया कि सर्दी के मौसम में कंबलों की यह सहायता गौ माता के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी। इस कार्यक्रम के अंत में सभा के सदस्यों ने सभी को नए साल की शुभकामनाएं दी और समाज के अन्य लोगों को भी ऐसे सेवा भावी कार्यों में भाग लेने की अपील की। इस अवसर पर राजेंद्र सिंगल, सूरज अग्रवाल, सुरेंद्र कंसल, अमन जिंदल, एमके गुप्ता, मनदीप मित्तल, कृष्ण मित्तल, हर्ष बंसल, अरविंद, राजीव सिंगला, संतराम गुप्ता आदि उपस्थित थे।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!