logo

आढ़तिया एसोसिएशन ने भी कसी कमर, BSF को सौंपेगी खास मशीनें : समीर जैन

आढ़तिया एसोसिएशन ने भी कसी कमर, BSF को सौंपेगी खास मशीनें : समीर जैन

मोगा 15 सितंबर, (मुनीश जिन्दल)

बाढ़ पीड़ितों के लिए जहां केन्द्र व् राज्य सरकारों सहित अन्य अनेक राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक व गैर सरकारी संस्थाएं आगे आई हैं, वहीं आढ़तिया एसोसिएशन मोगा ने भी अपनी कमर कस ली है। जिसके चलते सर्वप्रथम संगठन की ओर से सोमवार को सुलतानपुर लोधी के गांव के लिए राहत सामग्री भेजी गई। जिसे विधायक अमनदीप कौर अरोड़ा ने रवाना किया।

इसके अलावा आढ़तिया एसोसिएशन की ओर से बीएसएफ के जवानों को खास तरह की मशीनें भी सौंपी जाएगी। यह जानकारी आढ़तिया एसोसिएशन के प्रधान समीर जैन ने मीडिया कर्मियों से साझा की। समीर ने कहा कि बाढ़ के पानी के चलते अनेक स्थान ऐसे हो गए हैं, जहां मच्छरों की बड़ी भरमार हो गई है जिससे की भयानक बीमारियों का खदशा बना हुआ है। जिसके चलते आढ़तिया एसोसिएशन के सदस्यों ने एक बैठक कर यह फैसला लिया था कि इन इलाकों में बीएसएफ को फागिंग मशीनें सौंपी जाए, ताकि बीएसएफ के जवान जरूरत के हिसाब से इलाकों में फॉगिंग कर सकें। एसोसिएशन के सचिव राहुल गर्ग व खजांची हितेश गर्ग सहित अन्य सदस्यों ने एसोसिएशन के सदस्यों से बढ़ चढ़कर इस संकट की घड़ी में आगे आकर जरूरत मंद लोगों की सहायता करने की अपील की।

इस मौके पर आढ़तिया एसोसिएशन मोगा के प्रधान समीर जैन, सचिव राहुल गर्ग, खजांची हितेश गर्ग, गल्ला मजदूर यूनियन के प्रधान दीपा, अजय मंगला व विनोद कुमार (दोनों सीनियर वाइस प्रधान), प्रदीप मंगला, रिपन सिंगला व वैभव सिंगला (तीनों उप प्रधान), मुरारी सिंगला, सतविंदर सिंह खोसा, प्रमोद सिंगला, लविश गर्ग, केशव सिंगला, दिनेश गोयल व गौरव जैन आदि हाजिर थे। 

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!