
मोगा, 25 सितंबर, (मुनीश जिन्दल)
रेडीमेड थोक एसोसिएशन की एक अहम बैठक स्थानीय बलदेव कॉम्प्लेक्स स्तिथ पी.के गारमैंट्स में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में परवीन जिंदल को सर्वसम्मति से रेडीमेड थोक एसोसिएशन का अध्यक्ष, जबकि राकेश गर्ग को सचिव और केवल ढींगरा को कोषाध्यक्ष चुना गया।


इस मौके पर रेडीमेड थोक एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष परवीन जिंदल ने विश्वास दिलाया कि जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गई है, उसे पूरा करने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे, सदस्यों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। उन्होंने सदस्यों के बीच एकता के महत्व पर जोर दिया। परवीन जिंदल ने आगे कहा कि एसोसिएशन का उद्देश्य अपने सदस्यों के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करना और उनके विकास के लिए सामूहिक रूप से काम करना है। यह एसोसिएशन न केवल एक व्यापारिक संगठन है, बल्कि हम सभी एक परिवार हैं और एक दूसरे के साथ खड़े रहेंगे। उन्होने व्यापारिक समुदाय और सरकार के बीच मजबूत संबंध बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर बैठक में उपस्थित सदस्यों ने एक दूसरे को बधाई दी और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया।
इस बैठक में विनोद कुमार (शक्ति ट्रेडिंग कंपनी), सुरिंदर गार्ड ( गर्ग सेल्स), अमित गर्ग (अनूप जेनरल स्टोर), जसप्रीत सिंह (गुरु नानक बैग हाउस), लविश सिंगला (लक्ष्मी ग्लास हाउस), पंकज गर्ग (आर.के ट्रेडिंग), राकेश गर्ग, केवल ढींगरा (महालक्ष्मी जनरल स्टोर), सुरिंदर पॉल अरोड़ा (अरोड़ा एजेंसी), राजिंदर सिंह (फैन्सी रेडीमेड सेंटर), विनोद कुमार (लेडी क्रेज एंड विशाल स्टोर,विशाल एंटरप्राइजेज), विक्की कुमार (विक्की ट्रेडिंग), राजन छाबड़ा (छाबड़ा सेलेक्शन सैंटर), सोनू सिंह (प्रिंस गारमेंट) ओर जतिंदर सिंह आदि उपस्थित थे।

