





अमृतसर/ मोगा 2 जनवरी (मुनीश जिन्दल)
नव वर्ष की शुरुआत में अधिकतर लोगों की यही कोशिश रहती है कि वे अपने नए साल का प्रारम्भ किसी धार्मिक या समाज सेवा के कार्य से करें। इसी मनतव को लेकर बॉलीवुड स्टार व एक्शन हीरो सुनील शैटी वीरवार को अमृतसर के सचखंड श्री हरि मंदिर साहिब में माथा टेकने पहुंचे। आइये पहले आप जरा उनके आने की इस वीडियो पर एक नजर डाललें :







इस मौके पर सुनी शैटी मीडिया के रूबरू भी हुए। व मीडिया कर्मिओं के सवालों के जवाब देते हुए जहां सुनी शैटी ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बड़ी बात कही, वहीं उन्होंने अपने बेटे को लेकर भी खासी उम्मीद जताई। आइए आप भी सुनलें, क्या कहना था बॉलीवुड स्टार एवं एक्शन हीरो सुनील शैटी का :

