
मोगा 11 दिसंबर (मुनीश जिन्दल)
14 दिसंबर को होने जा रही जिला परिषद व पंचायत समिति चुनावों के लिए जिला मोगा में 384 लोकेशन पर कुल 684 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें से 50% बूथ संवेदनशील हैं, इस बात का खुलासा जिला पुलिस प्रमुख आईपीएस अधिकारी अजय गांधी ने वीरवार को मीडिया कर्मियों से एक फ्लैग मार्च निकलने के दौरान किया। इसके अतिरिक्त एसएसपी ने असलाधारकों को भी खास हिदायत दी है।

क्या कहना था एसएसपी अजय गांधी का ? आईए आप खुद ही सुन लें।

