logo

17 बैंच, 6800 मामले, अधिकतर का मौके पर ही निपटारा : सैशन जज नीलम अरोड़ा

17 बैंच, 6800 मामले, अधिकतर का मौके पर ही निपटारा : सैशन जज नीलम अरोड़ा

मोगा 13 दिसंबर, (मुनीश जिन्दल)

अदालत परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। माननीय जिला एवं सैशन जज नीलम अरोड़ा की अगुवाई में लगी इस राष्ट्रीय लोक अदालत में जिले की विभिन्न अदालतों में कुल 17 बैंच बनाए गए थे, जिनमें 5000 नए मामले, जबकि 1800 लंबित मामलों को लिया गया था, जिनमें से अधिकतर का निपटारा मौके पर ही किया गया। इस मौके पर लोगों में खासा उत्साह देखा गया व सुबह से ही अपने विभिन्न मामलों के निपटारे के लिए अदालत परिसर में लोगों की खासी भीड़ देखी गई। इस मौके पर माननीय जिला एवं सैशन जज नीलम अरोड़ा ने विभिन्न अदालतों में जाकर जहां चल रहे काम की निगरानी की, वहीं उन्होंने अनेक मामलों में खुद दोनों पक्षों से बात करके अनेक मामले भी सुलझाए। आईए, आप भी पहले मौके की वीडियो पर एक नजर डाल लें।

इस मौके पर विभिन्न अदालतों के न्यायाधीशों की और से  अनेकों मामलों का निपटारा मौके पर ही करवाया गया, चैक बाउंस व बैंक की देनदारी के अनेकों मामले मौके पर ही सैटल हुए। खबर लिखे जाने तक अकेले माननीय एडिशनल जिला एवं सेशन जज बिशन स्वरूप की अदालत में ये सैटल रिवॉर्ड राशि 3 करोड़ 40 लाख से ऊपर पहुंच चुकी थी। इस मौके पर माननीय जिला एवं सैशन जज नीलम अरोड़ा ने “मोगा टुडे न्यूज़” की टीम से खास बातचीत कर इस राष्ट्रीय लोक अदालत संबंधी विस्तार पूर्वक जानकारी साझा की।

MS. NEELAM ARORA (DISTT. & SESSION JUDGE)

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!