


मोगा, 3 जनवरी (मुनीश जिन्दल)
आइए पहले आप ये वीडियो देखें :



मौका है, ‘अनस्टोपएबल मार्शाल आर्ट एकेडमी’ में खिलाड़ियों के प्रशिक्षण ऐंवम जश्न का। दरअसल ‘अनस्टोपएबल मार्शाल आर्ट एकेडमी’ के खिलाड़ियों ने बीते दिन, नई दिल्ली में आायोजित हुई नैशनल ताईक्वांडो चैम्पियनशिप, जिसमें पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यू.पी, उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों के खिलाडियों ने भाग लिया था, में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 मैडल अपने नाम किए हैं। इन होनहार खिलाड़ियों ने ये मैडल जीतकर न सिर्फ मोगा शहर का, अपितु अपने अभिभावकों व एकेडमी के नाम को भी राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचा दिया है। प्राप्त रिजल्ट के अनुसार अंडर-19 में जसकरण सिंह ने गोल्ड मेडल, अंडर-17 में शिवम ने ब्राउज मैडल, अंडर-17 में रनदीप ने सिल्वर मैडल, अंडर-14 में गुरलाभ ने ब्राउंज मैडल, अंडर-17 में बेअंत ने सिल्वर मेडल, अंडर-17 में समर ने गोल्ड मेडल, अंडर-17 में गुरदुला ने सिल्वर मेडल का हासिल किया। इसके अतिरिक्त ‘खेल वतन’ में अंडर-17 में, एकेडमी के खिलाड़ी हर्ष ने गोल्ड मेडल, अंडर-11 में गुरप्रीत कौर ने गोल्ड मेडल जीता था। यहां जिक्रयोग्य है कि खिलाडियों के कठिन प्रशिक्षण व इस जीत में एकेडमी की कोच विमला का महत्वपूर्ण योगदान है।



इस मौके पर विजेता खिलाड़ियों की ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं था।
CHAMPION RASHPAL KAUR
CHAMPION JASKARAN



‘अनस्टोपएबल मार्शाल आर्ट एकेडमी’ की अध्यक्ष भावना बांसल भी मीडिया के रूबरू हुई।

