






इस तस्वीर में भी हरविंदर सिंह सलहीना विजेता अमन प्रकाश टोनी के साथ दिखाई दे रहे हैं। (छाया : खेल संवाददाता)
मोगा 19 नवम्बर (खेल संवाददाता)
पिछले दिनों अमेरिका के लॉस विंग में हुई दुनिया की नंबर वन वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में एक पंजाबी ने देश का मान रखते हुए 90 किलोग्राम के वर्ग में परचम लहराते हुए 3 गोल्ड मैडल अपने नाम कर अमेरिका की धरती पर तिरंगा फहरा दिया। आईबीएफ के एशिया अध्यक्ष व स्ट्रांग मैन के अध्यक्ष हरविंदर सिंह सलहीना ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विश्व के सारे देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। वे भारत से अपनी टीम लेकर पहुंचे थे। जिसमें भारत के खासकर पंजाब के अबोहर शहर के अमन प्रकाश टोनी ने 90 किलो भार वर्ग के मास्टर में हिस्सा लिया तथा एक के बाद एक, कुल तीन गोल्ड मेडल अपने नाम किये। सलहीना ने कहा कि टोनी ने जहां अमेरिका में इतिहास रचा, वहीं उसने 2025 में होने वाली ओलंपियन के लिए भी क्वालीफाई किया है। सलहीना ने कहा कि खेलें मनुष्य जीवन का जरूरी अंग है व पंजाबियों की विशेष पहचान है।पंजाबियों ने खेल जगत में बड़े मुकाम हासिल करके दुनिया भर में अपना नाम रोशन किया है, जिसके लिए वे खिलाड़ियों को बधाई देते हैं।