



मोगा 21 नवम्बर (अशोक मौर्य)
सब डिवीजन धर्मकोट के क्षेत्र में आम लोगों के लिए ट्रैफिक की समस्या व उनकी सुरक्षा, इलाका निवासियों के लिए लंबे समय से चिंता का विषय बनी हुई थी। जिसके चलते सब डिवीजन धर्मकोट में पुलिस द्वारा अनेक वाहनों की शुरुआत की गई है। जो कि इलाके में 24 घंटे पैट्रोलिंग करेंगे।



इन वाहनों को विधानसभा हल्का धर्मकोट के विधायक दविंदरजीत सिंह लाडी ढोस व डीएसपी सब डिवीजन धर्मकोट रमनदीप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर विधायक दविंदरजीत सिंह लाडी, मीडिया के रूबरू भी हुए। क्या कहना था विधायक लाडी का, आइए आप खुद ही सुनलें :