logo

संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत ! राकेश टिकैत पहुंचे मोगा ! आंदोलन को लेकर कही ये बात ……….

संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत ! राकेश टिकैत पहुंचे मोगा ! आंदोलन को लेकर कही ये बात ……….

संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत के दौरान मंच पर विराजमान राकेश टिकैत व अन्य। (छाया: शिव कौड़ा)

मोगा 9 जनवरी (मुनीश जिन्दल)

संयुक्त किसान मोर्चा ने अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत वीरवार को मोगा की बहारी दाना मण्डी में एक महापंचायत की। जिसमें किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल, राकेश टिकैत, जोगिंदर सिंह उगराहां, रामेंद्र सिंह पटियाला, हरजीत सिंह कादियां, डॉक्टर दर्शन पाल, कृष्णा प्रसाद, बूटा सिंह बुर्ज गिल, हरिंदर सिंह लक्खोवाल सहित अनेक किसान नेताओं ने भाग लिया। इस मौके पर किसानों का भारी जमावड़ा, इस बात की गवाही दे रहा था कि इस महापंचायत में सम्मिलित होने के लिए किसान दूरदराज से पहुंचे थे। इस किसान महापंचायत को लेकर जहां पुरुष व बुजुर्ग उत्साहित दिखे, वहीं बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया। इस मौके पर किसान नेता राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन को लेकर बड़ी बात कही। क्या कहा राकेश टिकैत ने, आओ सुनते हैं : 

RAKESH TIKAIT (FARMER LEADER, SKM)

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!