












बाघापुराना/ मोगा, 11 जनवरी (रिस्की आनंद/ मुनीश जिंदल)
MLA बाघापुराना अमृतपाल सिंह सुखानंद का कुछ लिया दिया, उस समय सामने आ गया, जब हरियाणा के जींद में हुए एक भयानक सड़क हादसे में वे बाल बाल बच गए। मिली जानकारी के मुताबिक MLA बाघापुराना अमृतपाल सिंह सुखानंद की सरकारी इन्नोवा गाड़ी, एक खड़े ट्रक से जा टकराई। जिसमें उनके सुरक्षाम कर्मी गंभीर जख्मी हुए हैं। जबकि उनकी सरकारी गाड़ी शत प्रतिशत ‘लॉस’ में चली गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जींद में यह हादसा उस समय हुआ, जब वे दिल्ली जा रहे थे। बताया जा रहा है कि विधायक सुखानंद अमृतपाल सिंह सुखानंद दूसरी गाड़ी में सवार थे। जिसके चलते वे हुए सुरक्षित हैं। हम ‘मोगा टुडे न्यूज़’ की टीम की और से MLA बाघापुराना अमृतपाल सिंह सुखानंद व उनकी सुरक्षा में तैनात सभी कर्मियों की सुरक्षा की मंगल कामना करते हैं।

