logo

‘मोगा चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सोसाइटी’, PSDT के क्रियान्वयन में करेगी पूर्ण सहयोग : सीए प्रेम सिंघल

मोगा 22 नवम्बर (मुनीश जिन्दल) 

‘मोगा चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सोसाइटी ने असिस्टेंट एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर (AETC) मोगा पूनम गर्ग को पंजाब विकास कर (Punjab State Development Tax – PSDT) के सुचारू और प्रभावी क्रियान्वयन में अपना पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया है’। इन बात का खुलासा सोसाइटी के संरक्षक सीए प्रेम सिंघल ने मीडिया से बातचीत के दौरान किया। सीए प्रेम सिंघल ने बताया कि शुक्रवार को मोगा चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सोसाइटी के सदस्यों की AETC मोगा पूनम गर्ग के साथ एक विशेष बैठक हुई, जिसमें AETC मोगा ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सोसाइटी से PSDT को लागू करने में अपनी एहम भूमिका निभाने की अपील की। इसके साथ ही AETC पूनम गर्ग ने मोगा चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सोसाइटी के सदस्यों को करदाताओं के बीच इस कर से संबंधित जानकारी और जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर जोर दिया। 

POONAM GARG
(AETC MOGA)

AETC मैडम पूनम गर्ग ने PSDT संबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब विकास कर एक महत्वपूर्ण राजस्व संग्रह योजना है, जिसका उद्देश्य पंजाब राज्य के समग्र विकास और प्रगति के लिए आर्थिक संसाधन जुटाना है। यह कर मुख्य रूप से उन नागरिकों से वसूला जाएगा, जो आय के एक निश्चित स्तर को पार करते हैं। PSDT के माध्यम से जुटाई गई धनराशि का उपयोग राज्य के बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य विकासात्मक परियोजनाओं को मजबूत करने में किया जाएगा। AETC पूनम गर्ग ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि PSDT के क्रियान्वयन में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे करदाताओं और प्रशासन के बीच एक सेतु की भूमिका निभाते हैं। उनकी विशेषज्ञता और मार्गदर्शन से न केवल करदाताओं को उनके दायित्वों को समझने में मदद मिलेगी, बल्कि यह सुनिश्चित होगा कि वे सही समय पर कर का भुगतान करें। AETC मोगा पूनम गर्ग ने उम्मीद जताई कि मोगा चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सोसाइटी के सहयोग से PSDT का क्रियान्वयन न केवल सुगम होगा, बल्कि इससे करदाताओं और प्रशासन के बीच विश्वास और पारदर्शिता भी बढ़ेगी।

बैठक में, सोसाइटी के संरक्षक सीए प्रेम सिंघल, अध्यक्ष सीए अशोक अग्रवाल, सचिव सीए नरहरी भूषण ने AETC मैडम पूनम गर्ग को आश्वासन दिया कि उनकी सोसाइटी न केवल PSDT के क्रियान्वयन में प्रशासन का समर्थन करेगी, बल्कि करदाताओं को उनके दायित्वों को समझाने और उन्हें नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करने में भी सक्रिय भूमिका निभाएगी। इस बैठक में सोसाइटी के अन्य ओहदेदार व सदस्य जिनमें संयुक्त सचिव सीए प्रीति गुप्ता, सीए पवन गुप्ता, सीए रोहित सिंगला, सीए दिक्षित गर्ग, सीए विशाल मित्तल और सीए विवेक गुप्ता शामिल थे। जबकि विभाग की और से मैडम AETC पूनम गर्ग के इलावा ETO चमन लाल सिंगला व ETO महेश गर्ग भी उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित सोसाइटी के सभी सदस्यों ने PSDT की सफलता के लिए हर संभव सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई।  

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *