












मोगा 14 जनवरी (मुनीश जिन्दल)
अनेक लोगों ने GST नंबर तो लिए हुए हैं। लेकिन रिटर्न नहीं फाइल की है। इस बात का खुलासा GST विभाग की ACST (सहायक कमीश्नर सैल्स टैक्स) पूनम गर्ग ने एक खास मुलाकात के दौरान किया। उन्होंने बताया कि विभाग के ध्यान में आया है कि अनेक व्यापारी ऐसे हैं जिन्होंने लंबे समय से GST नंबर तो लिया हुआ है। लेकिन रिटर्न नहीं भरी है। उन्होंने उन व्यापारियों को, जिनका कि किसी कारणवश काम कम है, को अपने CA के माध्यम से अपना जीएसटी नंबर कैंसिल करवाने की सलाह दी है। इसके साथ ही उन्होंने उन व्यापारियों को, जिनका काम तो अच्छा ख़ासा है, लेकिन वे विभाग/ सरकार से उसे छुपा कर सही रिटर्न नहीं भर रहे हैं, उन्हें भी एक नेक सलाह दी है। जिससे संबंधित व्यापारी आगामी भविष्य की मुश्किलों से बच सकेंगे। क्या कहना था ACST पूनम गर्ग का, आप खुद ही सुनलें :

