












मोगा, 14 जनवरी (अशोक मौर्या):
स्थानीय फिरोजपुर जी.टी.रोड पर स्थित नैशनल इंश्योरेंस कंपनी की ब्रांच में लोहड़ी एवं मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया गया। समागम की शुरूआत नैशनल इंश्योरेंस कंपनी के रीजनल मैनेजर दविंदर के.स्वामी, मैनेजर राकेश शर्मा, चीफ बिजनेस मैनेजर कंचन बांसल, अजय गर्ग, दविंदर सिंह, वी.के.मल्होत्रा, किरण बाला आदि स्टाफ मेंबर ने लोहड़ी की पावन अगनी में तिल, मूंगफली, गुड़, रेवड़ी, गजक की आहुति डालकर की। आहुतियों के साथ उपस्थित कम्पनी के सभी सदस्यों ने सबके भले के लिए मंगल कामना की। सभी सदस्यों ने लोहड़ी की अगनी की परिक्रमा कर सभी को लोहड़ी एवं मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर रीजनल मैनेजर दविंदर कुमार स्वामी ने सभी को लोहड़ी पर्व एवं मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सभी ने आए मुख्य अतिथियों को बुके देकर उनका सम्मान किया।