












मोगा 16 जनवरी (मुनीश जिन्दल)
आपको यह जानकर खुशी होगी कि जल्द ही नगर निगम मोगा के अंतर्गत आते 43 से अधिक पार्कों की नुहार बदलने जा रही है। यह जानकारी नगर निगम के बागवानी विभाग की जूनियर इंजीनियर मैडम हरसिमरत कौर ने ‘मोगा टुडे न्यूज’ से एक खास बातचीत में साझा की। उन्होंने माना कि पिछले दो महीने, पार्कों में सफाई की दिक्कत रही। लेकिन उन्होंने विश्वास दिलाया कि अब ये समस्या नहीं रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चूंकि अभी सर्दी का मौसम है, अभी नया पौधारोपण नहीं हो सकता। इसलिए फिलहाल पौधों के रख रखाव व उनकी कटिंग का काम चल रहा है। और क्या-क्या बताया हरसिमरत कौर ने, आप भी सुनें :