













विधायक डॉ अमनदीप, पार्षद सरबजीत कौर रोडे का मुहं मीठा करवाते हुए। (फोटो: डैस्क)
मोगा, 17 जनवरी (मुनीश जिन्दल) :
वार्ड नंबर-9, शहीद भगत सिंह नगर में पार्षद सरबजीत कौर रोडे की अगुवाई में 48 लाख रुपए तथा रब्ब नगर में 9 लाख रुपए की लागत से इंटरलाकिंग टाइलें लगाने का कार्य विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा द्वारा शुरू करवाया गया। इस मौके पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन हरजिंदर सिंह रोडे, पार्षद सरबजीत कौर रोडे, पार्षद अरविंदर सिंह हैप्पी कानपुरिया के अलावा वार्ड निवासी मौजूद थे। इससे पहले विधायक डा. अमनदीप का वार्ड में पहुंचने पर वार्ड पार्षद व निवासियों द्वारा जहां गर्म जोशी से स्वागत किया गया, वहीं विकास कार्यों की शुरूआात करवाने के लिए उनका धन्यवाद किया। इस मौके पर विधायक डा. अमनदीप ने कहा कि उनका मुख्य मकसद अपने हलके का सर्वपक्षीय विकास करना है। उन्होंने कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार से ग्रांट लाकर मोगा शहर के विकास कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं तथा विकास कार्यों में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी वार्ड निवासी को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो वो उनके ध्यान में लाए। ताकि उस समस्या का पहल के आधार पर हल किया जा सके। उन्होंने वार्ड निवासियों का दिए मान सम्मान के लिए उनका धन्यवाद किया।