logo

बधाई ! मोगा के गांव की सरपंच दिल्ली के गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर विशेष अतिथि होंगी शामिल !!

बधाई ! मोगा के गांव की सरपंच दिल्ली के गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर विशेष अतिथि होंगी शामिल !!

अच्छा काम करने वाले व्यक्ति/ समूह/ संगठन राज्य/ राष्ट्रीय स्तर पर होंगे सम्मानित – DC

मोगा, 21 जनवरी (मुनीश जिन्दल)

ग्राम पंचायत जल सप्लाई कमेटी की चेयरपर्सन एवं गांव चुगावां की सरपंच नरिंदर कौर द्वारा अपने गांव के लिए की जा रही उत्कृष्ट सेवाओं को देखते हुए जल सप्लाई एवं सेनिटेशन विभाग ने उन्हें 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय समारोह में बतौर उन्हें विशेष अतिथि शामिल होने के लिए चुना है। यह जानकारी विभाग के कार्यकारी इंजीनियर आदर्श निर्मल ने दी। उन्होंने बताया कि नरिंदर कौर के नेतृत्व में समिति जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग के सहयोग से गांव चुगावां में जल आपूर्ति योजना बहुत अच्छे ढंग से चल रही है। उन्होंने बताया कि गांव में करीब 497 घर हैं और आबादी करीब 2,700 है। गांव में 3 आंगनवाड़ी केंद्र और 2 सरकारी स्कूल भी हैं। उन्होंने कहा कि नरिंदर कौर, ग्राम पंचायत जल सप्लाई की अध्यक्ष और गांव की सरपंच होने के नाते अथक प्रयास करती हैं ताकि आम लोगों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। गांव के जलघर को सुंदर रूप देने के लिए उन्होंने जलघर के ऊपर एक सुंदर पार्क बनाया है। इस पार्क में पूरे गांव के लोग घूमने के लिए आते हैं और उन्होंने गांव के सभी घरों के सामने एक नेम प्लेट भी लगाई है जिस पर घर के मुखिया का नाम और वाटर सप्लाई कनेक्शन नंबर लिखा हुआ है। उन्होंने कहा कि जलापूर्ति योजना के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए समिति की मासिक बैठक भी आयोजित की जाती है।

डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने नरिंदर कौर के निर्वाचन पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा जिला निवासियों को व्यक्तिगत रूप से या समूह के रूप में अपने तथा लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए आगे आने का निमंत्रण दिया। जिला प्रशासन द्वारा उनके योगदान को उचित सम्मान दिया जाएगा। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि भविष्य में भी अच्छे कार्य करने वाले व्यक्तियों, समूहों या संस्थाओं को उनकी विशेष उपलब्धियों के लिए राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाए। डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने कहा, “नरिंदर कौर के समर्पण और नेतृत्व ने चुगावां गांव के निवासियों के जीवन पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है। स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने और गांव के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के उनके प्रयास वास्तव में सराहनीय हैं।” हमें गर्व है कि वह जिला मोगा के चुगावां गांव की निवासी हैं। दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में मोगा जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।” उन्होंने सरपंच नरिंदर कौर और उनकी टीम को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर चेयरपर्सन एवं सरपंच नरिंदर कौर ने डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल तथा जल सप्लाई एवं सेनिटेशन विभाग का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह आभारी हैं कि उन्हें 26 जनवरी को भारत की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के लिए चुना गया है। 

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!