
मोगा 24 जनवरी (मुनीश जिन्दल)
धन्य होती है वो संतान, जो अपने बुजुर्गों के जाने के बाद भी उन्हें याद करते हुए उनकी याद में उनके उनकी पुण्यतिथि पर कुछ ना कुछ कार्यक्रम करते रहते हैं। हम बात कर रहे हैं सिंगला परिवार की। जिन्होंने अपने परिवार की स्वर्गीय कांता रानी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर एक भंडारे का आयोजन किया। स्वर्गीय कांता रानी के पुत्र नवीन सिंगला व उनके परिवार द्वारा स्थानीय भारत माता मंदिर के बाहर इस मौके पर राजगीरों के लिए पूरी और चने का भंडारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत स्व. कांता रानी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की गई।

समाजसेवी गुरदिता मल सिंगला, नवीन सिंगला और राइस ब्रान डीलर्स एसोसिएशन के संरक्षक राजकमल कपूर ने भंडारे का प्रसाद वितरण करते हुए कहा कि स्वर्गीय कांता रानी ने अपने जीवन को समाजसेवा के लिए समर्पित किया था। उनके आदर्शों पर चलते हुए, आज उनके परिवार के सदस्य भी धार्मिक और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर उपस्थित सभी ने माघ महीने में दान-पुण्य और सेवा के महत्व को भी रेखांकित किया। शास्त्रों के अनुसार माघ मास, दान और गंगा स्नान के लिए अत्यंत शुभ माना गया है।

राहगीरों को प्रसाद वितरण करने की एक अन्य तस्वीर। (फोटो: डैस्क)

इस भंडारे में नवीन सिंगला, अंजू सिंगला, लविश सिंगला, राजकमल कपूर, सुबोध जिंदल, राकेश जैसवाल, सुरिंदर डब्बू, बनवारी लाल ढींगरा, हरीश धीर, सुमित पुजाना, अशोक अरोड़ा, रजिंदर पप्पी, विकास सिंगला, अमित सिंगला, रजनीश खुराना, कार्तिक, संजीव शर्मा, सुनील कुमार और सलासर धाम टीम के साथ अन्य समाजसेवी शामिल हुए।

