
मोगा 24 जनवरी (मुनीश जिन्दल)
चाइना डोर के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। जहां लोग बड़ी संख्या में घायल हो रहे हैं, वही अनेक लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। इस खूनी डोर के खिलाफ, जहां पुलिस प्रशासन अपना एड़ी चोटी का जोर लग रहा है, वहीं अब चाइना डोर के विरोध में महिलाएं भी लामबंद होने लगी हैं। गत दिवस, वरिष्ठ महिला सभा के बैनर तले महिलाओं ने एकत्रित हो, एक बैठक कर, चाइना डोर के खिलाफ आवाज उठाई।

रिटायर्ड अध्यापक सुमन मल्होत्रा की अगुवाई में हुई इस बैठक में यह फैसला लिया गया की बैठक में उपस्थित सदस्य अपने-अपने इलाकों में लोगों को चाइना डोर के खिलाफ जागरूक करेंगे। इसके साथ ही इस बात को भी यकीनी बनाया गया कि अगर उन्हें अपने आसपास के इलाके में, कोई भी व्यक्ति चाइना डोर का इस्तेमाल करने का पता चलता है, तो वे लोग बेखौफ इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को देंगे। ताकि अनेक कीमती जानों को बचाया जा सके। इसके साथ ही सुमन मल्होत्रा ने उपस्थिति से अपील की वे लोग अपने परिवार में, मोहल्लों में, समाज में व अपनी अपनी रिश्तेदारी में इस बात को यकीनी बनाएं, कि कोई भी माता-पिता अपने बच्चों की चाइना डोर लेने की जिद्द को पूरा न करे। बल्कि इसके इस्तेमाल के खिलाफ आवाज उठाए। इस मौके पर मैडम सुमन मल्होत्रा के इलावा नम्रता सूद, गुरमीत, रेणुका शर्मा, उषा सिंगला, मीणा सच्चर व राकेश आदि सदस्य मौजूद थे।

