

मोगा, 8 अप्रैल (मुनीश जिन्दल)
“वार्ड नंबर 30 के अंतर्गत पड़े पत्ती मोहब्बत में काफी लंबे समय से लोगों को पीने वाले पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। उस समस्या को वार्ड के पार्षद बूटा सिंह द्वारा उनके व नगर निगम के ध्यान में लाया गया। जिसके चलते पीने वाले पानी की समस्या के हल के लिए पंजाब की भगवंत मान सरकार से 25 लाख रुपए की लागत से 600 फुट गहरे बोर के कार्य की शुरूआत करवाई गई”। उक्त विचार मोगा हलके की विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने मंगलवार को वार्ड नंबर 30 में 25 लाख रुपए की लागत से पीने वाले पानी के बोर का उद्घाटन करने के अवसर पर प्रकट किए।

विधायक अमनदीप का मुहं मीठा करवाते वार्ड वासी।
इस मौके पर नगर निगम के मेयर बलजीत सिंह चानी, पार्षद बूटा सिंह के इलावा गांव निवासी व आम आदमी पार्टी के वालंटियर मौजूद थे। इस मौके पर विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने कहा कि उनका यही प्रयास था कि गर्मी के मौसम शुरू होने से पहले ही लोगों तक पानी पहुंचाया जाए। और इसमें वे सफल भी हुई हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार हमेशा लोगों के विकास कार्यो को पहल के आधार पर करवाने के लिए प्रयासरत रहती है। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य मोगा शहर का सर्वपक्षीय विकास करवाना है। उन्होंने वार्ड निवासियों को कहा कि अगर उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो उनके ध्यान में लाएं, ताकि उसका पहल के आधार पर हल किया जा सके। इस मौके पर वार्ड नंबर 30 के पार्षद बूटा सिंह व वार्ड निवासियों ने हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा का पीने वाले पानी की समस्या का हल करने के लिए उनका धन्यवाद किया।

